क्रेडिट कार्ड अच्छा है या बुरा? इसे लेकर हमेशा ही डिबेट होती रहती है और अधिकतर यही माना जाता है कि क्रेडिट कार्ड लेने का मतलब है अपने सिर पर कर्ज चढ़ा लेना और इससे तो नुकसान ही होता है, लेकिन क्या वाकई ऐसा है? ये बात सच है कि एक बार आप क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट के मामले में फंस गए तो फिर आपकी समस्या बढ़ जाएगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदे भी होते हैं।
फोर्ब्स डिजिटल स्टार और फाइनेंस मैनेजर नेहा नागर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उससे जुड़ी बातें शेयर की हैं। उनका मानना है कि क्रेडिट कार्ड्स फायदेमंद भी साबित हो सकते हैं और लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए। नेहा के हिसाब से अगर क्रेडिट कार्ड्स को ठीक से मैनेज किया जाए तो ये हमारे लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
क्या हैं क्रेडिट कार्ड्स के फायदे?
तो चलिए पहले बात करते हैं क्रेडिट कार्ड्स के फायदों की।
आसानी से मिलते हैं फंड्स
क्रेडिट कार्ड का काम ही है आपको आसानी से फंड्स देना और यही इसका सबसे बड़ा फायदा भी है। क्रेडिट कार्ड्स एक तरह का बैंक अकाउंट ही होते हैं जिनमें प्री-अप्रूव्ड लिमिट होती है। आप कभी भी पैसा बॉरो कर सकते हैं और इसका फायदा ये होता है कि आपकी खरीदने की क्षमता बढ़ जाती है। यहां मैं फिजूल खर्ची की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन क्रेडिट कार्ड्स जरूरत के समय आपके बहुत ज्यादा काम आ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 जगह पर क्रेडिट कार्ड से करें भुगतान, होगा फायदा
क्रेडिट कार्ड्स में मिलते हैं रिवॉर्ड प्वाइंट्स
जितनी बार आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती हैं उतनी बार आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स बहुत काम के हो सकते हैं आपके फ्यूचर परचेज के लिए। पर इससे पहले कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवाएं आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स और रिवॉर्ड प्रोग्राम की जानकारी लेनी चाहिए।
कई कंपनियां रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के साथ-साथ कुछ और बेनेफिट्स भी देती हैं जैसे फ्रीक्वेंट फ्लाइंग माइल्स आदि। ये कंपनियां ज्यादा सुविधाजनक हो सकती हैं आपके लिए।
क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है
आपने लोन लेते समय CIBIL स्कोर के बारे में सुना होगा। ये स्कोर आपका क्रेटिड स्कोर होता है। सिबिल आपके फाइनेंस का स्कोर होता है और ये दिखाता है कि आपकी पैसे की देनदारी कैसी रही है। अगर आपने लोन के लिए अप्लाई किया है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो हो सकता है कि आपको लोन ना मिले। ऐसे में क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स और क्रेडिट कार्ड स्कोर आपके लिए सुविधाजनक साबित हो सकता है।
आपने कैसे अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरा है और किस तरह से आपने पैसे को मैनेज किया है ये आपकी क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री में दिख जाएगा।
View this post on Instagram
इंटरेस्ट फ्री पीरियड
कई क्रेडिट कार्ड्स इंटरेस्ट फ्री पीरियड के साथ आते हैं। ये समय ऐसा होता है जिसमें आपके आउटस्टैंडिंग बिल पर क्रेडिट नहीं लगता है। आमतौर पर ये इंटरेस्ट फ्री पीरियड 45-60 दिनों के बीच का होता है और कई बार ये बदल भी सकता है। इसके लिए आपको पहले अपने क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर से पूरी जानकारी लेनी होगी।
इसे जरूर पढ़ें- Credit Card Rules: जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ये सभी जरूरी नियम, नहीं करना पड़ेगा मुसीबत का सामना
महिलाओं के लिए क्रेडिट कार्ड
महिलाओं को हमेशा क्रेडिट कार्ड को लेकर गलत तरीके से दिखाया जाता है जैसे वो इसकी लिमिट का ध्यान नहीं रखेंगी। पर गौर करने वाली बात ये है कि अगर क्रेडिट कार्ड्स को सही तरीके से यूज किया जाए तो ये महिलाओं के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। कई कंपनियां महिलाओं के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड ऑफर देती हैं। कई स्कीम्स का फायदा क्रेडिट कार्ड्स के जरिए उठाया जा सकता है उदाहरण के तौर पर एप्पल कंपनी के आईफोन्स पर कई डीलर्स भारत में सिर्फ क्रेडिट कार्ड्स पर ज्यादा डिस्काउंट देते हैं।
बात सिर्फ इतनी सी है कि अगर आप अपने फाइनेंस का ध्यान ठीक तरह से रखेंगी तो क्रेडिट कार्ड होने से आपको फायदा जरूर होगा। आप अपने बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड चुनें और अपनी जरूरत के हिसाब से ही इसे लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों