एप्पल कंपनी ने अपने नए आईफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। एक तरह से देखा जाए तो इनमें पिछले मॉडल्स के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी इसे अभी तक का सबसे बेस्ट आईफोन माना जा रहा है। एप्पल कंपनी हर साल सितंबर में ही आईफोन्स लॉन्च करती है और ये कंपनी का साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है। इस इवेंट को भी पिछले दो इवेंट्स की तरह ही वर्चुअल स्ट्रीमिंग से पूरा किया गया।
हर साल की तरह इस साल भी आईफोन लॉन्च होने के कुछ समय पहले से ही इसे लेकर लीक्स और स्पेसिफिकेशन रूमर्स शुरू हो गए थे। कंपनी ने इस इवेंट में 4 नए फोन मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इनमें आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं।
चारों फोन्स में क्या है अंतर?
एप्पल के इन चारों नए 13 सीरीज के आईफोन सभी एक ही जैसे स्क्रीन स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, हालांकि इनके साइज में अंतर है। आईफोन 13, 6.1 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है तो आईफोन 13 मिनी 5.4 इंच की स्क्रीन के साथ। आईफोन प्रो मैक्स 6.7 इंच के साथ आएगा और आईफोन प्रो 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ। इन सभी में स्पेसिफिकेशन का अंतर है और स्क्रीन स्पेसिफिकेशन को एक जैसा ही रखा गया है।
इसे जरूर पढ़ें- आप भी आसानी से वॉट्सएप कॉल कर सकती हैं रिकॉर्ड, जानें कैसे
पिछले मॉडल्स के मुकाबले इन आईफोन्स में क्या है अंतर?
पिछले आईफोन्स के मुकाबले अगर आईफोन 13 सीरीज को देखा जाए तो इनमें सबसे बेहतर चीज़ आईफोन की बैटरी लाइफ बताई गई है। एप्पल के इवेंट में बताया गया है कि नई जनरेशन के फोन्स में बेहतर बैटरी लाइफ, स्मार्टफोन कैमरा, सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्डिंग मोड, लाइनअप, नया प्रोसेसर और iOS 15 मौजूद है।
क्या हैं नए फोन के फीचर्स?
फिलहाल हम सभी नए फीचर्स की बात करते हैं। सभी नए मॉडल्स यानि iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max में एप्पल का इन हाउस A15 बायोनिक Soc प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6 कोर (लेयर) सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है और एप्पल कंपनी का दावा है कि ये फोन अपने सभी कॉम्पटीशन के मुकाबले 50 प्रतिशत अच्छे से काम करता है। हालांकि, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 4 कोर GPU (Graphic processing unit) है, वहीं आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 5 कोर इंटिग्रेटेड GPU है। साधारण भाषा में समझाएं तो सीपीयू यानि की वजह से चारों फोन्स में एक जैसा परफॉर्मेंस होगा, लेकिन ग्राफिक्स प्रो सीरीज में बेहतर होंगे।
एप्पल की तरफ से आईफोन्स की रैम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा अधिकतर होता है जब आईफोन्स के समय एप्पल की तरफ से रैम और बैटरी की सही स्पेसिफिकेशन छुपा ली जाती हैं। कुछ दिनों में आप इन्हें एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट में देख पाएंगे।
हालांकि, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो एप्पल के ये पहले फोन्स होंगे जिनमें 256GB स्टोरेज नॉन प्रो मॉडल्स में भी है। इसी के साथ, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स पहले ऐसे आईफोन्स हैं जिनमें 1TB मेमोरी है।
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि चारों मॉडल्स में एक जैसे ही स्क्रीन फीचर्स हैं पर पिछले आईफोन्स के मुकाबले ये 20 प्रतिशत ज्यादा पतले नॉच (स्क्रीन और बॉडी स्पेस) के साथ आता है। बाकी स्क्रीन ग्राफिक्स, साउंड और अन्य फीचर्स के मामले में सभी लगभग एक जैसे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आपका स्मार्टफोन कहीं हैक तो नहीं हुआ? इन 6 तरीकों से लगाएं पता
कैसा है नए आईफोन्स का कैमरा?
आईफोन की बात करें तो इसका कैमरा हमेशा सराहा जाता है और यकीनन आईफोन 13 सीरीज में भी ये फीचर नोट करने लायक है। आईफोन 13 प्रो मॉडल्स में 77mm टेलिफोटो कैमरा है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम दिया गया है और अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। इसी के साथ, मैक्रो शॉट्स दिया गया है जिसमें 2 cm दूरी से भी क्लियर फोटो खींची जा सकती है। इसके अलावा, ये कितने पिक्सल का है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है और उसके लिए भी हमें अभी इंतज़ार करना होगा। हालांकि, आईफोन 12 में लॉन्च की गई सेंसर शिफ्ट फोटोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल इस फोन में भी किया गया है।
आईफोन प्रो सीरीज में बैक 3 कैमरा हैं और आईफोन 13 सीरीज में बैक साइड 2 कैमरा ही हैं।
कितने रंगों में लॉन्च हुआ है आईफोन?
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी गुलाबी, नीला, मिडनाइट ग्रे, स्टारलाइट और रेड रंगों में लॉन्च किया गया है।
भारत में क्या है आईफोन्स की कीमत?
अब सबसे जरूरी बात जिसका ध्यान शायद हम सभी को रखना होगा। भारत में आईफोन वैसे भी बाकी देशों की तुलना में महंगा होता है और जहां तक आईफोन 13 का सवाल है तो ये भी सस्ता नहीं होने वाला है।
आईफोन 13 प्रो मैक्स-
128GB: ₹1,29,900
256GB: ₹1,39.900
512GB: ₹1,59,900
1TB: ₹1,79,900
आईफोन 13 प्रो-
128GB: ₹1,19,900
256GB: ₹1,29,900
512GB: ₹1,49,900
1TB: ₹1,69,900
आईफोन 13-
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900
आईफोन 13 मिनी -
128GB: ₹69,900
256GB: ₹79,900
512GB: ₹99,900
कब से मिलेंगे नए आईफोन्स?
आईफोन्स के प्री-ऑर्डर 17 सितंबर शाम 5.30 से शुरू होंगे और उसके बाद वो 24 सितंबर से उपलब्ध होना शुरू होंगे।
अब देखा जाए तो आईफोन का दीवानापन हमेशा की तरह ही बहुत ज्यादा है और इंटरनेट पर लोगों ने इसके बारे में बहुत बातें करना शुरू कर दिया है। साथ ही साथ इसे लेकर कई तरह के मीम्स भी चल रहे हैं क्योंकि आईफोन्स में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और प्राइज हमेशा की तरह काफी ज्यादा है। तो अब अगर आपको आईफोन खरीदना है तो अपना नंबर लगाने के लिए तैयार रहें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों