शादी के बाद जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाता है। घर, परिवार और करियर आदि सब कुछ संभालना होता है। ऐसे में, महिलाओं को खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है और वे अपनी पसंदीदा चीजें भी भूल जाती हैं। इन्हीं में से एक है-उनकी हॉबी। कई बार रिश्ते में आने के बाद पार्टनर का साथ इतना अच्छा लगता है कि वे अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उसके साथ ही बिताना चाहती हैं और इस चक्कर में औरतें खुद पर ध्यान देना भूल जाती हैं। यहां तक कि सबका ख्याल रखते-रखते उन्हें अपनी हॉबीज को भी दरकिनार करना पड़ता है। हालांकि, एक खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए खुद को खुश रखना भी बहुत जरूरी होता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप कैसे रिश्ते में रहते हुए अपनी हॉबी को मेंटेन कर सकती हैं।
अपनी हॉबी को कैसे बनाए रखें?
अपने लिए समय निकालें
जाहिर सी बात है अगर आप रिलेशन में हैं, तो अपना अधिक से अधिक समय अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहेंगे, लेकिन फिर भी मी टाइम निकालना दोनों के लिए जरूरी होता है। ऐसे में, हर हफ्ते कुछ समय अपने लिए जरूर निकालें। चाहे वो एक घंटा ही क्यों न हो। इस दौरान सिर्फ और सिर्फ खुद को व अपने शौक को पूरा करने में समय दें।
बैलेंस बनाते हुए अपनी हॉबी को करें मेंटेन
अपनी हॉबी को मेंटेन करने के लिए आप अपने पति को भी शामिल करने की कोशिश कर सकती हैं। शायद उन्हें भी वो चीज पसंद आ जाए। इसके अलावा, अगर आपके बच्चे हैं, तो उन्हें भी अपनी हॉबी में शामिल कर सकती हैं। इससे आपको और आपके बच्चों को एक साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-क्या होता है Phubbing? जिसकी वजह से टूट रहे हैं आजकल ज्यादातर रिश्ते
पति को बनाएं सपोर्ट सिस्टम
अगर आपको ससुराल में रहते हुए अपने लिए समय निकालने में कोई हिचकिचाहट महसूस हो रही है, तो अपने पति से बात करें। उन्हें बताएं कि आपके लिए यह कितना महत्वपूर्ण है। इस तरह आप अपने पति को सपोर्ट सिस्टम बनाकर अपनी हॉबी की ओर ध्यान दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर के बुजुर्गों का हो गया है चिड़चिड़ा व्यवहार? इन 5 तरीकों से करें डील, परिवार में बनी रहेगी खुशियां
खुद पर विश्वास रखें
आप एक पत्नी, एक मां और एक करियर वुमन होने के साथ-साथ एक व्यक्ति भी हैं। अपनी खुशी को प्राथमिकता दें। अपने लिए समय निकालना कोई स्वार्थ नहीं है। यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए दोनों के लिए अच्छा है। खुद पर विश्वास रखें और अपनी हॉबी की ओर भी ध्यान दें।
इसे भी पढ़ें-पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाता है 2-2-2 रूल, आप भी जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों