अगर आप GenZ नहीं हैं, तो फबिंग शब्द आपके लिए एकदम नया और अनोखा हो सकता है। फबिंग, अंग्रेजी के दो शब्दों फोन और स्नबिंग से मिलकर बना है, जो मॉडर्न रिश्तों में दरार की वजह बन रहा है।
अब सवाल उठता है कि आखिर फबिंग का मतलब क्या है। इस शब्द को आसान तरह से समझने की कोशिश करते हैं। फोन शब्द का मतलब हर कोई जानता है और समझता है, वहीं स्नबिंग का अर्थ है किसी को जानबूझकर इग्नोर करना। कुल मिलाकर समझें तो किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय या उनके साथ समय बिताते हुए फोन पर ज्यादा ध्यान देना ही फबिंग है।
फबिंग शब्द का अर्थ समझते ही आप इसके असर के बारे में भी समझ ही गई होंगी। यह एक ऐसी आदत है, जिसमें पार्टनर की बात से ज्यादा फोन का इस्तेमाल करने में ध्यान होता है। आइए, यहां जानते हैं कि फबिंग, रिश्तों के लिए खतरनाक क्यों है।
इसे भी पढ़ें: रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं! इन बातों पर टिकी होती है रिलेशनशिप
फोन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है। फोन और सोशल मीडिया से एक मिनट की दूरी भी हमें बर्दाश्त नहीं होती है। ऐसे में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय ही नहीं मिल पाता है। फबिंग की वजह से पार्टनर की बात से ज्यादा फोन में ध्यान रहता है, जिसकी वजह से इमोशनल अटैचमेंट कम हो जाता है और रिश्तों में दूरी आ जाती है। रिश्तों में दूरी की वजह से कड़वाहट और नाराजगी जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं।
अगर आपका पार्टनर फोन पर ज्यादा वक्त बिताता है, तो जाहिर-सी बात है इससे शक पैदा होगा। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगी कि आखिर कौन है और क्या बात चल रही है, जिसकी वजह से पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है। भले ही पार्टनर फोन में रील्स स्क्रॉल कर रहे हैं या फिर गेम्स ही खेल रहे हों, लेकिन एक-दूसरे के साथ समय बिताने की जगह फोन पर रहने की वजह से विश्वास में कमी आ सकती है।
फबिंग की वजह से रिश्ते में तनाव और गुस्सा बढ़ सकता है। इसे आम भाषा में समझें, अगर आप अपने पार्टनर से कोई जरूरी बात कर रही हैं और वह उसे सुनने की जगह फोन का इस्तेमाल करता रहे तो गुस्सा आ सकता है। गुस्से की वजह से रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है।
अगर पार्टनर आपके साथ कम और फोन के साथ ज्यादा समय बिताता है, तो अकेलापन महसूस हो सकता है। अकेलापन महसूस होने की वजह से तरह-तरह के ख्याल आते हैं, जो रिश्ते को कमजोर बनाते और टूटने की कगार पर ले जाते हैं। रिश्तों को मजबूत बनाकर रखने के लिए फबिंग से दूर रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: आपकी रोज की ये 5 आदतें रिश्तों में ला सकती है मजबूती, पार्टनर भी रहेंगे खुश
फबिंग एक गंभीर समस्या है, जो रिश्तों में कड़वाहट और दूरी ला सकती है। ऐसे में फबिंग से बचें और अपने पार्टनर को पूरा टाइम दें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।