घर के बुजुर्गों का हो गया है चिड़चिड़ा व्यवहार? इन 5 तरीकों से करें डील, परिवार में बनी रहेगी खुशियां

Tips to Make Old People Happy: एक उम्र होने के बाद घर के बुजुर्गों के व्यवहार में बदलाव आ जाता है। ऐसे में, वे चिड़चिड़े हो जाते हैं और कई बार तो उन्हें समझाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपके घर में भी कुछ ऐसी स्थिति है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बुजुर्गों से कैसे डील करनी चाहिए।
image

Tips To Deal With Old People: एक उम्र निकल जाने के बाद इंसान जिंदगी के ऐसे पड़ाव पर आ जाता है, जब उन्हें घर के बुजुर्ग दर्जा मिल जाता है। वे जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव को देखने के बाद यहां तक पहुंचे होते हैं। ऐेसे में उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना आम बात है। वहीं उनके अंदर जिद और गुस्सा भी बुजुर्ग होते-होते काफी बढ़ जाता है। ऐसे में, उन्हें समझाना परिवार वालों के लिए कई बार काफी मुश्किल लगने लगता है। अगर आपके घर भी कुछ ऐसा ही हाल है और आप घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए बुजुर्गों से डील करने की कुछ टिप्स ढूंढ रहे हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

बुजुर्गों को डील करने के 5 टिप्स

bond with grandmother

नाराजगी की वजह पता करें

घर के बड़े-बुजुर्गों को अक्सर बहुत जल्दी गुस्सा आता है और वे घर के बाकी लोगों को खरी-खोटी सुना देते हैं। ऐसे में, कई बार बच्चे उनकी नाराजगी को समझने के बजाय उनसे उल्टा बहस कर लेते हैं। जबकि बुजुर्गों के साथ बैठकर नाराजगी की वजह पता करने पर आपको फोकस करनी चाहिए और उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए।

महत्वपूर्ण सदस्य होने का अहसास दिलाएं

कई बार घर के अन्य सदस्य बुजुर्गों को हल्के में लेकर उन्हें अनदेखा कर देता हैं। आपको बता दें, बुजुर्गों के चिड़चिड़े होने की एक वजह यह भी हो सकती है। जरूरी है कि घर के बुजुर्गों को आप उनकी अहमियत का अहसास दिलाएं। उनकी हर पल केयर करने की कोशिश करें। इसके लिए उनकी खैरियत पता करना, सीढ़ी चढ़ते टाइम उनका हाथ थामना, पार्क या मंदिर में साथ ले जाना आदि कई कामों को करके आप उन्हें खुश कर सकते हैं।

आराम नहीं बल्कि घर के कामों में भी बुजुर्गों से लें मदद

घर के बुजुर्गों को आराम करने देना और उनसे काम न करवाना अच्छी बात है, लेकिन कई बार वे लोग इससे खुद को अकेला महसूस करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अब उनकी कोई जरूरत नहीं है। हालांकि उन्हें आराम कहने के अलावा अगर आप घर के छोटे-छोटे कामों में उनसे हेल्प लेंगे, तो यह उन्हें अच्छी लग सकती है। इससे बुजुर्गों को बोर और अकेला फील नहीं होगा। इससे उनका अकेलापन दूर होगा और वो खुद को खुश भी महसूस कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें-अपने ससुर से रिश्ते बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अपनी परेशानी घर के बुजुर्गो के साथ करें शेयर

follow these 5 tips to deal with irritable elders

घर में कई बार लोग बड़े-बुजुर्गों को आउट डेटेड मानकर उनसे बातें शेयर करना बंद कर देते हैं। जबकि, उनके पास इतना अनुभव होता है कि आपकी कई परेशानियों का इलाज वो चुटकियों में कर सकते हैं। अगर आप उनसे अपने मन की बात शेयर करेंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा। इससे बुजुर्गों को भी अच्छा लगेगा और उनका चिड़चिड़ापन भी दूर होगा।

इसे भी पढ़ें-Relationship Tips: सास को बहू के सामने नहीं करनी चाहिए ऐसी बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार

बुजुर्गों के साथ वक्त बिताएं

आज कल लोगों के पास काम के अलावा वक्त ही नहीं होता है और सभी काफी व्यस्त रहते हैं। ऐसे में, बुजुर्ग लोग सबसे ज्यादा उदास हो जाते हैं और यही कारण है कि धीरे-धीरे वो चिड़चिड़े भी हो जाते हैं। आपको हमेशा काम से समय बचाकर अपना कुछ समय बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिए। उनके साथ बैठकर बातें करें। इससे उनको तो खुशी होगी ही। साथ ही, आपको भी उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-Relationship Tips: आपकी इन्हीं गलतियों के कारण घर में नहीं टिक पाती हैं कामवाली दीदी, आज ही करें सुधार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP