क्या आपके घर में आने वाली मेड भी कुछ दिन काम करने के बाद छोड़ देते हैं आना? आपके घर भी नहीं टिक पाती हैं कामवाली दीदी? ऐसा एक या दो बार हो, तो इसे संयोग कहा जा सकता है, लेकिन यही चीजें अगर बार-बार और हर बार होती रहती हैं, तो समझ लीजिए कि आपसे कोई कमी रह गई है। जाने अनजाने में ही सही पर कई बार हम कुछ ऐसा कर देते हैं, जो सामने वाले को रास नहीं आती है। तो कुछ ऐसा ही हाल कामवाली दीदी के साथ भी होता है। तो चलिए आज हम इसके पीछे के कारण और आपकी कुछ आदतों के बारे में बातें हैं, जो कि आपकी बड़ी गलती हो सकती है।
कामवाली दीदी के साथ रिश्ते अच्छे बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी मेड से तय किए गए काम ही करवाएं। कई बार महिलाएं मेड को सिर्फ किचन के काम के लिए रखती हैं और घर के अन्य काम भी उनपर थोपने लगती हैं। ऐसी हरकतों के कारण भी काम वाली दीदी आपके घर का काम छोड़ देती हैं और कहीं और चली जाती हैं। ऐसे में, हाउस मेड से क्या-क्या काम करवाना है, ये आपको पहले ही तय कर लेना चाहिए। साथ ही, जरूरत हो तो उसके लिए एक्स्ट्रा भुगतान भी करें।
इसे भी पढ़ें- बिना बोले भी अपने पार्टनर को इन 4 तरीकों से कर सकती हैं इंप्रेस
कामवाली बाई के कामों से महिलाएं कई बार नाखुश रहती हैं, क्योंकि उनके अनुसार काम नहीं होता है। ऐसे में, रोज-रोज टिप्पणी करना कामवाली दीदी को ट्रिगर कर सकता है और वह आपके घर काम पर आना छोड़ सकती हैं। इस स्थिति में जरूरी है कि आप पहले ही मेड को ठीक से इंस्ट्रक्शन दे दें कि किस तरह से क्लीनिंग करना है।
इसे भी पढ़ें- इन टिप्स को अपनाने के बाद सास करेगी आपको मां की तरह प्यार
कुछ महिलाएं घर में काम करने वाली मेड के साथ अच्छा व्यवहार नहीं रखती हैं। बिना मतलब के भी मालिक या मालकीन मेड पर गुस्सा कर देते हैं या चिल्ला देते हैं। हालांकि,आपको यह समझना होगा कि आप उन्हें पैसे दे रहे हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपने उसे खरीद लिया है और आप उससे कुछ भी बोल सकते हैं। अगर आप उनके लिए अपना रवैया बेहतर बनाए रखेंगी तो वो आपके घर को नहीं छोड़ेंगी।
इसे भी पढ़ें- सास के साथ रिश्ता खूबसूरत बनाए रखने के लिए इन खास बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Whatsapp Meta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।