अपने ससुर से रिश्ते बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स  

कई बार ससुराल में सास के साथ तो बहु की दोस्ती हो जाती है, लेकिन ससुर जी के साथ रिश्ते सुधर नहीं पाते। ऐसे मामलों में पिता से रिश्ते बेहतर बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। 

How to maintain better relationship with father in law

ससुराल में बेहतर जिंदगी के लिए सास-ससुर, पति, ननद-देवर सभी से मधुर रिश्ते होने चाहिए। पति के अलावा, ससुराल वाले भी हमारी जिंदगी में बहुत अहम बदलाव ला सकते हैं। भारतीय टीवी ड्रामा हो या फिर असल जिंदगी सास-बहु और ननद के रिश्तों पर बहुत बात हुई है, लेकिन अब धीरे-धीरे सपोर्टिव फादर इन लॉ का कॉन्सेप्ट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ रहा है।

भारतीय घरों में एक मर्यादा रखी जाती है और कई बार ससुर और बहु के बीच बात भी नहीं हो पाती, लेकिन ऐसे मामलों में घर में किसी तरह का टेंशन का माहौल भी रहता है। बेहतर यही होगा कि आप अपने पिता से रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश करें। घर में अगर टेंशन जैसा माहौल है, तो वह किसी के लिए अच्छा नहीं हो सकता।

1. रिस्पेक्ट जरूर दें

हो सकता है कि आपके ससुर झिझक के कारण आपसे सख्ती से पेश आएं या फिर उन्हें यही ना समझ आ रहा हो कि बात क्या करनी है। ऐसे मामलों में बड़ों को इज्जत देना हमेशा अच्छा कदम साबित होता है। ससुर अगर मिलनसार हैं, तो आपके द्वारा दी गई इज्जत से ही खुश हो जाएंगे। जरूरी नहीं कि अगर वो शुरुआत में आपसे बात नहीं कर रहे हैं, तो उनका व्यवहार ही ऐसा हो। उन्हें अपनी झिझक कम करने का मौका दें। वो आपके पिता की जगह हैं इसलिए पहल अगर आप भी करें, तो गलत नहीं होगा।

father in law support

इसे जरूर पढ़ें- छोटी-छोटी बातों में होता है सास के साथ झगड़ा तो अपनाएं ये तरीके, बंद हो जाएगी रोज़ाना की बहस

2. कॉमन इंटरेस्ट की बात करें

कई बार ससुर और बहु या ससुर और दामाद के बीच बात-चीत सिर्फ इसलिए नहीं होती क्योंकि दोनों में से किसी को यह समझ नहीं आता है कि बात क्या की जाए। ऐसे मामलों में ससुर की हॉबीज के बारे में पता करें। उन्हीं चीजों से जुड़ी बातें सुनें और बात करने की कोशिश करें। रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए कुछ कॉमन ग्राउंड्स होना जरूरी है। (टफ सास से डील करने के टिप्स)

3. उनकी बातों को याद रखें

किसी को भी यह अच्छा लगेगा कि उसकी कुछ छोटी-छोटी चीजों को याद रखा जा रहा है। उनकी दवा का समय, उनकी बीमारी के बारे में पूछना, उनके किसी अचीवमेंट को याद रखना उन्हें खुश कर सकता है। ऐसे में अपनापन ज्यादा बढ़ेगा। (रिलेशनशिप में क्यों महसूस हो रहा है अकेलापन जानें)

4. उनकी मदद करने की कोशिश करें

अगर आपके ससुर कोई काम कर रहे हैं, तो आप कभी कभार उनकी मदद कर सकती हैं। कई बार बड़े झिझक के कारण मदद मांगते नहीं है। ऐसे में आपको खुद ही उनकी मदद करनी चाहिए। अगर आप पहल करेंगी, तो उन्हें अच्छा लगेगा। जरूरी नहीं कि यह कोई बड़ा काम ही हो, उनकी रोजमर्रा की आदतों का ध्यान रख उन्हें किसी चीज के लिए असिस्ट करने से भी काफी मदद हो सकती है।

supportive father in law

इसे जरूर पढ़ें- सास-ससुर के कठोर व्यवहार से हो चुकी हैं परेशान, इन टिप्स से रहें टेंशन फ्री

5. बहुत ज्यादा जल्दी ना करें

किसी की लाइफ में बहुत ज्यादा दखल देना भी खराब हो सकता है। यह ससुर और बहु या दामाद सभी पर लागू होता है। अगर रिश्ते शुरुआती दौर में बेहतर नहीं हैं, तो धीरे-धीरे बेहतर हो ही जाएंगे। एकदम से बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। ना ही सामने वाले की जिंदगी में बहुत ज्यादा टोका-टाकी करें। अगर ससुर बात नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें थोड़ा समय दें। हो सकता है कि उनकी झिझक ज्यादा हो या फिर उन्हें एकांत ज्यादा पसंद हो।

देखिए रिश्तों को सुधारने के लिए पहल करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपकी कोशिश व्यर्थ जा रही है, तो आप खुलकर बात भी कर सकती हैं। बात करना कई बार बड़ी से बड़ी समस्या को हल कर देता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP