How Can I Edit My Aadhar Card Online: आधार कार्ड एक ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट है, जो नागरिकता को प्रमाणित करता है। इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होता है। इसके बिना आज के समय में एडमिशन से लेकर नौकरी तक कोई काम नहीं हो सकता। सरकार की किसी स्कीम का लाभ लेना हो तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना आपके बहुत से काम रुक सकते हैं।
अक्सर लोगों को आपने ये कहते सुना होगा कि उन्हें अपने आधार कार्ड की फोटो देखकर शर्म आती है। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड की फोटो बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है, तो आप इसे खुद ही चेंज भी कर सकते हैं। कुछ आसान स्टेप्स के साथ आप अपनी बेकार सी आधार कार्ड की फोटो को एक बेस्ट फोटो से रिप्लेस कर सकते हैं। आइए जानें, आधार कार्ड पर फोटो कैसे चेंज करें?
आधार कार्ड पर अपनी फोटो कैसे बदलें?
अगर आप खुद से आधार कार्ड पर अपनी बेकार फोटो को हटाकर दूसरी लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया काफी आसान है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद, आपको Aadhaar Enrolment/Correction Form का फॉर्म भरना होगा।
- इस फॉर्म को भरने के बाद अपने किसी भी नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं।
- नजदीकी आधार केंद्र अगर नहीं मिल रहा है, तो आप UIDAI की वेबसाइट की मदद से ही इसे सर्च कर सकते हैं। वेबसाइट के जरिए ही आप अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।
आधार कार्ड की फोटो बदलने का ऑफलाइन प्रोसेस क्या है?
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद, आधार कार्ड में फोटो बदलने का ऑफलाइन प्रोसेस शुरू होता है। फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं। एग्जिक्यूटिव आपका बायोमेट्रिक्स करके पहचान वेरिफाई करने की प्रकिया को पूरा करेगा। अब एग्जिक्यूटिव आपकी नई फोटो क्लिक करेगा।
फोटो लेने के बाद आप यहां चेक भी कर सकते हैं कि फोटो सही आई है या नहीं। इसके बाद आपको एक एक सर्विस नंबर मिलेगा। इसी नंबर के जरिए आप अपने आधार अपडेट का स्टेटस ऑनलाइन ही चेक पाएंगे। इसके लिए आपको घर से निकलने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको 100 रुपये की फीस देनी होगी।
यह भी देखें- अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से पहले ध्यान रखें ये बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों