अगर आप कॉलेज, युनिवर्सिटी स्टूडेंट हैं या नौकरी पेशा वाले हैं और अपनी ऑनलाइन प्रोफेशनल स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, जामिया मिलिया इस्लामिया ने सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) के तहत कई ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया है। जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी के शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं। जामिया के शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने होती है और फीस 3,000 रुपये से शुरू होती है, जो 15,000 तक कई कोर्स ऑफर करता है। कामकाजी लोगों के लिए जामिया इवनिंग बैच की सुविधा देता है।
जामिया मिलिया इस्लामिया से किस विषय में कर सकते हैं शॉर्ट टर्म कोर्स
शॉर्ट टर्म कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में पेश किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रोग्राम लाइव और रिकॉर्डिंग दोनों रूपों में उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन कोर्स जेएमआई के परिसर में आयोजित किए जाएंगे। जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, वीडियो एडिटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, स्टिल फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, जैसे तमाम क्षेत्रों में कोर्स ऑफर किए हैं।
यह लिस्ट जेएमआई में अलग अलग क्षेत्रों में 27 शॉर्ट टर्म कोर्स के डिटेल बताती है।
जामिया मिलिया इस्लामिया से शॉर्ट टर्म कोर्स कैटेगरी
- ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग: डिजिटल मार्केटिंग की मूल बातें, प्रदर्शन विपणन, सोशल मीडिया विज्ञापन, लिंक्डइन मार्केटिंग
- ऑनलाइन प्रोग्रामिंग: पायथन लैंग्वेज
- ऑनलाइन डेटा विज्ञान और एआई: डेटा विज्ञान - बुनियादी स्तर, ए आई और एम एल - बुनियादी स्तर का
- ऑनलाइन साइबर सुरक्षा: साइबर सुरक्षा, एथिकल हैकिंग
- क्रिएटिव स्किल्स: वीडियो और स्टिल फोटोग्राफी, ऑडियो और वीडियो संपादन, यूआई और यूएक्स डिजाइन
- व्यावसायिक कौशल: शुरुआती लेवल पर एक्सेल सीखें
- फैशन डिजाइन: बुनियादी स्तर पर फैशन डिजाइनिंग
- खाद्य और पेय: बेकरी प्रशिक्षण
- कपड़ा: बुनियादी स्तर पर सिलाई और कढ़ाई
- ब्यूटी केयर: बुनियादी स्तर पर ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
- टेक्निकल स्किल्स: कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण
- मैन्युफैक्चरिंग: पेपर कप या प्लेट निर्माण, मोबाइल मरम्मत

इसे भी पढ़ें: फ्री में स्किल बेस्ड कोर्स करने के लिए जामिया में कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
जामिया मिलिया इस्लामिया को शॉर्ट टर्म कोर्स में आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://jmi.ac.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 91-11-26981717 और एक्सटेंशन नंबर 2590 और 2591 पर संपर्क कर सकते हैं या जामिया को [email protected] पर ईमेल कर के अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स में अप्लाई करने के लिए अलग-अलग प्रोग्राम के हिसाब से एलिजिबिलिटी की जरूरत पड़ सकती है। जैसे ग्रेजुएशन और इंटरमीडिएट आदि।
इसे भी पढ़ें: विदेश में हाई डिमांड मे हैं ये नौकरियां, आप भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
शॉर्ट टर्म कोर्स से जुड़े कुछ फायदे ये हैं
- ये कोर्स प्रैक्टिकल नॉलेज देते हैं।
- ये कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं।
- इनसे जॉब ओरिएंटेशन मिलता है।
- करियर प्रोफाइल को बेहतर आउटलुक मिलता है।
- नए अवसर के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा स्किल्स सीखने को मिलती है।
- कम समय में ज्यादा निवेश के बिना प्रोफेशनल नॉलेज में गैप को भरने में मदद मिलती है।
- ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प मिलता है।
- इनसे ऑनलाइन पढ़ने का विकल्प मिलता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों