आधार कार्ड की फोटो शायद उन फोटोज में से एक होती है जिसे हम कभी नहीं देखना चाहते हैं। अधिकतर लोगों की तस्वीरें तो उनके टीनएज में ली गई होती हैं और उसके बाद इसे देखने की हिम्मत भी नहीं होती है। ऐसे में अगर आपसे ये कहा जाए कि आप बहुत ही आसानी से अपनी आधार कार्ड की फोटो अपडेट कर सकते हैं तो? ऐसे में आपके पास ये मौका होगा कि आप एक अच्छी तस्वीर अपडेट कर लें।
हर भारतीय के लिए आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है और ऐसे में ये जरूरी है कि आपकी तस्वीर खुद आपकी ही लगे। ऐसे में आप Unique Identification Authority of India (UIDAI) की वेबसाइट की मदद से ही इसे बदल सकते हैं।
आधार कार्ड के 12 नंबर कितने जरूरी हैं ये तो आपको पता ही है और ऐसे में ये जरूरी है कि आप इसे सही तरह से अपडेट करें। UIDAI की वेबसाइट आपको नाम, एड्रेस, फोन नंबर, फोटो, ईमेल आईडी जैसी जानकारियां अपडेट करने की सुविधा देती है और ऐसे में फोटो अपडेट करने का ऑप्शन आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है।(ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं)
इसे जरूर पढ़ें- आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स
इसकी फोटो अपडेट करने के लिए उसी वेबसाइट पर जाना होगा आपको जिस वेबसाइट के जरिए बाकी सारी जानकारी अपडेट होती है।
इसे जरूर पढ़ें- बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम
इसका जवाब है नहीं। आप बिना आधार एनरोलमेंट सेंटर जाए अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कर सकते हैं। दरअसल, इसके लिए आपको फोटो अपलोड करनी होगी और वो आपके बायोमेट्रिक के साथ आधिकारिक आधार एनरोलमेंट सेंटर पर ही खींची जाएगी।
ये ध्यान रखना जरूरी है कि आधार कार्ड की फोटो 90 दिनों में अपडेट हो जाएगी और तब तक आप अपने स्टेटस को यूआरएन नंबर के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को इसी वेबसाइट से डाउनलोड करके खुद प्रिंट करवा सकते हैं।
इसी तरह से आधार से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट की जा सकती है। अगर आपको किसी अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट की जानकारी अपडेट करवानी है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरी के जरिए उसके बारे में आपको बताने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: UIDAI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।