पशु-पक्षी यूं तो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। पर, कई बार ये घरों में तबाही मचा देते हैं। खासकर बात करें कबूतरों की तो ये बालकनी से लेकर घर के अंदर भी गंदगी फैला देते हैं। लाख भगाने के बाद भी ये किसी न किसी तरह से घरों में एंटर कर ही जाते हैं। आपकी बालकनी में भी कबूतरों ने आतंक मचा रखा है, तो आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकती हैं।
बालकनी में आने वाले कबूतरों से कैसे पाएं छुटकारा?
तीखी मिर्च के स्प्रे से भगाएं कबूतर
कबूतरों से निजात पाने के लिए आप मिर्च की मदद ले सकती हैं। इसके लिए लाल मिर्च पाउडर, पानी और सिरके का मिश्रण बनाकर एक स्प्रे तैयार करके इसे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को छत, रेलिंग और उन जगहों पर स्प्रे करें जहां कबूतर बैठते हैं। तीखी मिर्च की गंध बूतरों को आपके घर से दूर रखने में मदद करेगी।
कबूतरों से छुटकारा दिलाएगा एल्युमिनियम फॉयल
कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए चमकदार एल्युमिनियम फॉयल काफी असरदार उपाय साबित हो सकता है। इसे कई छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर इन टुकड़ों को बालकनी में लटका दें। एल्युमिनियम फॉयल की चमक और इसके हिलने से कबूतर डरेंगे और दूर भी रहेंगे।
नींबू से भाग सकते हैं कबूतर
नींबू का रस और पानी का मिश्रण बनाकर इसका बालकनी में छिड़काव कर दें। इसकी खट्टी गंध कबूतरों को पसंद नहीं होती है और वे आपके घर और बालकनी से दूर रहेंगे।
बालकनी में लगाएं जाल
कबूतर से मुक्ति पाने के लिए आप बाजार से जाल खरीदकर उसे बालकनी में लगा सकती हैं। इससे कबूतर घर के अंदर एंटर नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, मार्केट में कुछ ऐसे जाल भी मिलते हैं, जिसमें कबूतरों को फंसा कर आप उसे कहीं दूर छोड़ सकती हैं। बार-बार ऐसा करने से कबूतर के अंदर डर बन सकता है और वे आपके बालकनी के पास उड़ना बंद कर सकते हैं।
कबूतरों को भगाने में कारगर है लहसुन
कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए आप किचन में मौजूद लहसुन की मदद ले सकती हैं। इसकी कुछ कलियों को पीसकर पानी में मिला दें। फिर, इस मिश्रण को बालकनी में छिड़कें। लहसुन की तीखी गंध कबूतरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसा करके आप कबूतरों के आतंक से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-गार्डन में कबूतरों ने मचा रखी है आफत तो अपनाएं ये टिप्स
कबूतरों के आतंक से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- बालकनी में या आसपास कहीं भी खाने के दाने या अन्य खाद्य पदार्थ न बिखेरें। इससे कबूतर आकर्षित होते हैं।
- कूड़ेदान को ढक कर रखें ताकि कबूतरों को उसमें भोजन न मिल सके और वे आपके घरों से दूर रहें।
- जब आप बालकनी का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो उसे बंद रखने में ही भलाई है।
इसे भी पढ़ें-Signs Of Pigeon: घर में आता है कबूतर तो हो जाएं सतर्क, जानें इन संकेतों का अर्थ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों