herzindagi
What can you do with waste aluminium foil

फटे हुए एल्युमिनियम फॉयल का ऐसे करें रियूज, बन जाएंगे कई काम

घरों में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आमूमन खाने को पैक करने&nbsp; के लिए किया जाता है। कई बार फॉयल को अलग करते वक्त फट जाता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 18:21 IST

Aluminium Foil Reuse: एल्युमीनियम फॉइल का  इस्तेमाल अधिकतर लोग खाने को थोड़ा ज्यादा समय तक गर्म और नमी रहित रखने के लिए करते हैं। ज्यादातर फॉयल का यूज रोटी, पराठे को लपेटने के लिए किया जाता है। ऐसे में लोग एक बार इसका इस्तेमाल करने के बाद बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि एक बार यूज होने के बाद भी एल्युमीनियम फॉइल को कई अन्य तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।  चलिए जानते हैं एल्युमीनियम फॉइल का रियूज कैसे कर सकते हैं।

कटे हुए फल और सब्जी को करें सेफ

fruit

कई बार हम लोग फल को काटने के बाद उसे पूरा खत्म नहीं कर पाते। कटने के बाद उन्हें स्टोर करके रख पाना मुश्किल हो जाता है और वे खराब हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल सब्जियों के साथ होता है जैसे आलू, लौकी को काट के थोड़े के समय के लिए छोड़ देने पर वे काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आप कटे हुए फल और सब्जियों को एल्युमिनियम फॉयल में कवर के रख सकती हैं। ऐसा करने से वे अधिक समय तक ताजे रहेंगे। 

आसानी से करें कपड़ों पर आयरन

फॉयल की  मदद से आप कपड़ों पर अच्छे तरीके से इस्त्री कर सकती हैं। आयरन  करते समय पहले कपड़े के नीचे फॉइल पेपर लगाएं और प्रेस करें। ऐसा करने से आप एक साथ दो कपड़ें आयरन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े- खाली पड़े माचिस बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल  

नॉनस्टिक बर्तनों के कालेपन को करें दूर

रोजाना इस्तेमाल होने वाले नॉनस्टिक बर्तन को चमकाने के लिए आप एल्युमिनियम फॉइल (खाली पड़े टिशू बॉक्स का इस्तेमाल) का यूज कर सकती हैं। एल्युमीनियम फॉयल से आप हल्के बर्तन को आसानी से साफ कर सकती हैं। 

कारपेट को फटने से बचाए 

अगर आपके फर्श पर बिछा कालीन चेयर मेज, बेड की वजह से बार-बार फट जाता है तो ऐसी स्थिति में फॉयल पेपर काफी यूजफुल साबित होने वाला है। इसके लिए आपको बेस्ट क्वालिटी वाले फॉयल (टिन के डिब्बे का रियूज) को लेना है और फर्नीचर के पैर को कवर कर दें। अब फर्नीचर इधर-उधर मूव होने पर भी कारपेट को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके साथ फर्नीचर का निचला हिस्सा खराब नहीं होगा। 

इसे भी पढ़े- Blanket Hacks: हैवी कंबल को सालों साल रखना चाहती हैं एकदम नया? आजमाएं ये जबरदस्त टिप्स 

रिमोट की खाली जगह को करें फिल 

remote

रिमोट के पुराने होने पर उसके पीछे का हिस्सा लूज हो जाता है जिसके कारण सेल लगाने की जगह में गैप हो जाता है। ऐसे में या तो नया रिमोट खरीदना पड़ता है। ऐसे में फॉयल पेपर काफी कामगर साबित हो सकता है। आप गैप को एल्युमिनियम फॉयल से फिल कर दें। इससे सर्किट पूरा हो जाएगा और रिमोट अच्छे से काम करने लगेगा। 

चाकू की धार तेज करने में करें यूज

waste aluminium foil paper for knife 

चाकू की धार तेज करने के लिए अधिकतर लोग पत्थर या लोहे का इस्तेमाल करते हैं । आपको बता दें कि आप  यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल चाकू का धार तेज कर सकती हैं। इसके लिए फॉइल पेपर को कई बार फोल्ड कर लें। अब चाकू को इस पर रगड़े। ऐसा करने से चाकू की धार तेज हो जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।