आसमान में उड़ते हुए पक्षी अगर घर के आंगन और गार्डन में आ जाएं तो हमें बहुत अच्छा लगता है। उन्हें देखकर मन खुश भी होता है और साथ ही साथ ऐसा लगता है कि वो बार-बार हमारे घर का चक्कर लगाएं, लेकिन अगर यहीं कोई कबूतर आने लगे तो आपको बहुत ही झंझट महसूस होता है। कबूतर आमतौर पर घरों को बहुत गंदा करते हैं गार्डन में तो बहुत ही ज्यादा आतंक मचा देते हैं। उनकी बीट बालकनी, कुर्सी, फर्श, खिड़की और पेड़-पौधों में पड़ी रहती है।
अगर घरों में कबूतर ज्यादा हैं तो आपको परेशानी जरूर होती होगी। कबूतर गार्डन को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। पर सवाल ये है कि इन्हें गार्डन से दूर कैसे किया जाए?
सबसे पहले ये जान लें कि कबूतर आते क्यों हैं?
इसका एक सीधा सा जवाब है और वो ये कि कबूतर खाने और घोंसला बनाने की जगह ढूंढने के लिए आपके घर तक पहुंच जाते हैं। वो ऐसी ही जगह पर जाते हैं जहां खाना ज्यादा हो। वो झुंड में रहते हैं और कुछ भी खा लेते हैं।
आपके वेजिटेबल गार्डन में लगाए गए बीज खाने के लिए भी कबूतर आपके गार्डन में आ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कबूतर को रोज खिलाएं दाना और फिर देखें चमत्कार
कैसे रखें कबूतरों को गार्डन से दूर?
कबूतर आपके गार्डन में आकर छोटे-छोटे पौधों को बर्बाद कर सकते हैं और अगर सब्जियां या फल उगे हुए हैं तो उन्हें भी खा सकते हैं। उन्हें अपने गार्डन से दूर करने के लिए ये टिप्स अपनाए जा सकते हैं।
प्रोटेक्टिव शेड बनाएं
अगर आपने गार्डन एरिया में सब्जियां आदि लगा रखी हैं तो प्रोटेक्टिव शेड लगा दें। ग्रीन रंग का कपड़ा आपकी सब्जियों को मौसम की मार और कबूतरों दोनों से बचाएगा। अगर आपके गार्डन में कबूतरों ने आतंक मचा रखा है तो ये प्रोटेक्टिव शेड जरूर लगाएं।
बर्ड फीडर को रखें गार्डन से दूर
कई लोग अपने गार्डन में बर्ड फीडर लगा लेते हैं। पक्षियों को दाना देना अच्छा होता है, लेकिन अगर आपने गार्डन में बहुत सारे फूल-पौधे और सब्जियों को लगा रखा है तो बर्ड फीडर को गार्डन में नहीं लगाएं। गार्डन के पास भी उसे ना लगाएं क्योंकि पक्षी दाना खाने के बाद सब्जियों को खाने के लिए आ जाएंगे।
कबूतरों पर पानी डालें
अगर बार-बार कबूतर आपके गार्डन में आ रहे हैं तो उनपर पानी जरूर डाल दें। ऐसे में अगर आप दो-चार बार उन्हें उड़ाएंगे तो वो डर के कारण अपने आप ही आपके गार्डन को खराब करना बंद कर देंगे।
इसे जरूर पढ़ें- बालकनी में बार-बार आ रहे कबूतरों से निजात पाने के लिए आपनाएं ये तरीका
गार्डन में डालें अंडे के छिलके
ये एक DIY रेमेडी है जो कबूतरों के लिए टेम्पोरेरी इलाज हो सकता है। अंडे के छिलकों के पास ये ज्यादातर नहीं आते हैं। हालांकि, इस रेमेडी को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है और ऐसा माना जाता है कि ये काम नहीं करती, लेकिन ट्राई करने में क्या हर्ज है? अंडे के छिलकों का गार्डन में इस्तेमाल भी होता है और ऐसे में अगर कबूतर नहीं भी भागे तो भी आपके पौधों को कम से कम कैल्शियम तो मिल ही जाएगा और वो छोटे-छोटे कीड़ों से भी बचे रहेंगे।
गार्डन में मौजूद छोटे कीड़ों को खाने ही कबूतर आते हैं और ऐसे में अगर अंडे के छिलकों की वजह से उनकी पैदावार घटेगी तो कबूतरों का आना भी अपने आप ही कम हो जाएगा।
आप कबूतरों को भगाने के लिए कौन सी ट्रिक्स इस्तेमाल करती हैं? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों