Personality Traits: मोबाइल पकड़ने के ये तरीके दिखाते हैं आपकी हिडन पर्सनैलिटी

व्यक्ति की पर्सनैलिटी को कई तरह से जाना जा सकता है। इन्हीं में से एक है तरीका है मोबाइल। यानी कि किसी के मोबाइल पकड़ने के अंदाज से भी उसकी खूबियां या खामियां सामने आ जाती हैं।  

keeping mobile

Mobile Se Jane Personality: किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के कई तरीके हैं। यानी कि अगर आपको किसी की पर्सनैलिटी के बारे में जानना हो तो आप कई तरीकों को आजमा सकते हैं। इन्हीं में से एक है मोबाइल। मतलब यह कि अब मोबाइल पकड़ने के ढंग से भी आप किसी के व्यक्तित्व, उसके स्वभाव आदि के बारे में जान सकते हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकंता वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

एक हाथ से फोन पकड़ना (Holding Phone With One Hand)

personality traits with mobile

  • अगर आप एक हाथ से मोबाइल पकड़ते हैं और महज अंगूठे के इस्तेमाल से फोन चलाते हैं तो इससे आपकी दोहरी पर्सनैलिटी (सेल्फी लेने के तरीके से जानें पर्सनैलिटी) के बारे में पता चलता है। एक तो यह कि आप खुशमिजाज हैं और दूसरी यह कि आप अपने जीवन में कुछ चीजों को लेकर बहुत बेफिक्र हैं।
  • इसके अलावा, आप में आत्मविश्वास भी भरपूर है और अपने निर्णयों के प्रति आप समझदारी एवं दूरदर्शिता बरतते हैं। ऐसे लोग जीवन में अपनी कठिन परिस्थितियों की शिकायत करने के बजाय मेहनत कर उससे उभरने में विश्वास रखते हैं।
  • एक हाथ से फोन चलाने वाले लोग प्रकृति के प्रति आदर भाव और सम्मान रखते हैं। साथ ही, जीवन में जो भी मिला हो उससे संतुष्ट होते हैं। इनका यही गुण इन्हें आगे बढ़ाने में मदद करता है और समाज में ऐसे लोग सम्मान (समाज में मान-सम्मान पाने के लिए मंत्र) भी पाते हैं।

दोनों हाथों से फोन पकड़ना (Holding Phone With Two Hand)

handling mobile personality traits

  • दोनों हाथों से फोन चलाने वाले व्यक्ति बुद्धिमान और व्यवहारिक होते हैं। ऐसे लोग दूसरों की मदद करना, उनसे सहानुभूति रखना और दूसरों कीम खुशियों को आगे रखकर उनकी सुनना उनके लिए कुछ करना बखूबी जानते हैं।
  • हालांकि इनका आसानी से किसी पर भी भरोसा करना इनके लिए संकट और दुख का कारण भी बन जाता है। ऐसे लोग जल्दी से किसी की भी बात में आ जाते हैं और उनके दुख दूर करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं।
  • दोनों हाथों से फोन चलाने वाले लोग जीवन में ज्यादा चांस लेने से बचते हैं और अपने सीमित रूप से चलने में विश्वास रखते हैं। यानि कि मेहनत भरपूर करते हैं लेकिन सफलता के लिए शॉटकट नहीं अपनाते हैं।

तो मोबाइल पकड़ने के ये तरीके बताते हैं आपकी पर्सनैलिटी के बारे में। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP