Selfie Se Jane Personality: सेल्फी लेना न सिर्फ एक ट्रेंड बन गया है बल्कि इसके जरिये किसी की पर्सनैलिटी के बारे में भी आसानी से पता लगाया जा सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है। इस बारे में उन्होंने हमें काफी डिटेल में जानकारी दी है।
हमारे एक्सपर्ट ने हमें बताया कि सेल्फी लेने का अलग-अलग अंदाज व्यक्ति के भिन्न-भिन्न व्यक्तित्व और व्यवहार को दर्शाता है। यानी कि अगर आप पाउट पौत्कारते हुए सेल्फी लेते हैं या हंसते हुए सेल्फी लेते हैं या फिर आड़े-टेढ़े मुंह बनाकर सेल्फी लेते हैं तो कहीं न कहीं ये आपकी पर्सनैलिटी से जुड़ा हुआ है।
पाउट वाली सेल्फी
पाउट वाली सेल्फी को बैलून स्टाइल सेल्फी भी कहा जाता है। अगर आपको पाउट वाली सेल्फी लेने का शौक है तो बता दें कि इस तरह से फेस बनाकर सेल्फी लेना आपकी पर्सनैलिटी (जनवरी में जन्में लोगों की होती है ऐसी पर्सनैलिटी)को गलत दर्शाता है। यानी कि इस तरह की सेल्फी लेना आपके इमोशनली वीक होने को दिखाता है।
एक्सप्रेशन लेस वाली सेल्फी
अगर आप बिना मुस्कुराए या चेहरा बनाए एक्सप्रेशन लेस होकर सेल्फी लेते हैं तो भले ही ये फोटो के लिहाज से अच्छा न हो लेकिन इस तरह की सेल्फी आपकी लीडरशिप को दर्शाती है। आप में लीड करने की और आगे बढ़ने की लगन को दिखाती है।
हंसने वाली सेल्फी
अगर आप नार्मल स्माइल के साथ सेल्फी लेते हैं तो यह आपके सेल्फ कांफिडेंट होने को दर्शाता है लेकिन अगर आप जोर-जोर से हंसते हुए सेल्फी लेते हैं तो यह आपकी पॉजिटिव सोच और खुले विचारों को दिखाता है।
बैकग्राउंड वाली सेल्फी
अगर आपको सेल्फी लेने के दौरान अपने पीछे का एरिया भी कैमरे में लेने की आदत है यानि कि बैकग्राउंड कवर करने की आदत है तो यह फोटो के लिए भले ही अच्छा हो पर आपकी पर्सनैलिटी के लिए बेहद खराब है। इससे आप दिखावटी नजर आते हैं।
चिढ़ाते हुए सेल्फी
अगर आपको जीभ निकालकर चिढ़ाते हुए सेल्फी लेने का शौक है तो इससे आपकी फन लविंग वाली पर्सनैलिटी उभर कर आती है। इससे यह पता चलता है कि आपकी जिंदगी को खुलकर जीने वालों में से हैं और नकारात्मकता (नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय) से खुद को दूर रखना जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चों को क्यों लगाया जाता है काजल का ही टीका, जानें क्या कहता है शास्त्र
मेकअप या नो मेकअप वाली सेल्फी
अगर आप मेकअप के साथ सेल्फी लेते हैं तो यह फोटो के लिए अच्छा है पर आपको खुद पर यकीन नहीं इस बात को भी दर्शाता है। वहीं, अगर आप बिना मेकअप के सेल्फी लेते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास और खुद से प्यार करने वाली भावना झलकती है।
तो अगर आप भी इन तरीकों से सेल्फी लेते हैं या सेल्फी लेते हुए किसी और को देखते हैं तो समझ जाइए कि उनकी पर्सनैलिटी क्या कहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों