Tulsi Ka Gamla: तुलसी को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। इसी कारण से हर घर में तुलसी का पौधा जरूर स्थापित होता है। चूंकि तुलसी को देवी तुल्य स्थान दिया गया है ऐसे में इसकी पवित्रता का ध्यान रखना और इससे जुड़े नियमों का पालन जरूरी माना जाता है।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि तुलसी की पूजा निश्चित समय पर नियमों का पालन करते हुए पूर्ण श्रद्धा के साथ की जाए तो घर में शुभता आती है लेकिन अगर तुलसी का किसी भी रूप में अपमान किया जाए तो इससे घर में अशुभता और नकारात्मकता का वास बढ़ता है।
इसी कड़ी में आज हम आपको हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर घर में तुलसी को लगाते समय उसके गमले से जुड़ी किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। यानी कि तुलसी को किस गमले में लगाना चाहिए और किस गमले में नहीं।
तुलसी को भूल से भी प्लास्टिक के गमले में नहीं लगाना चाहिए। अगर आप प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं तो यह भी गलत है। कुछ लोग घर में प्लास्टिक का ऐसा पौधा ले आते हैं जिस पर स्वास्तिक (स्वास्तिक बनाने के लाभ) या ॐ बना होता है। प्लास्टिक से बनी कोई भी वस्तु पूजा में अशुद्ध मानी जाती है। ऐसे में इस तरह के गमले में तुलसी लगाना अशुभ होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Black Things In Home: घर की इस दिशा में रखें काले रंग की चीजें, नहीं रुकेगी तरक्की
अगर गमला कहीं से टूटा हुआ है या कहीं से चटका हुआ है तो ऐसे गमले में भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसे गमले में तुलसी लगाने से तुलसी (तुलसी की मंजरी के टोटके) के पौधे की पवित्रता भंग होती है। साथ ही, पुराने गमले में भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। यानी कि अगर गमला बहुत पुराना हो चुका है तो उसमें तुलसी की स्थापना न करें।
इसे जरूर पढ़ें:Maa Durga: सिर्फ 7 श्लोकों में समाया है दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ, जानें अर्थ और लाभ
सीमेंट के गमले बुरे नहीं होते हैं बल्कि इनमें तो पौधे अच्छे से पनपकर आते हैं। लेकिन फिर भी माना जाता है कि सीमेंट के गमले में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा पूजनीय होता है इसके लिए सबसे उत्तम गमला मिट्टी का ही माना गया है क्योंकि मिट्टी से शुद्ध और कुछ भी नहीं। ऐसे में सिर्फ तुलसी के पौधे के लिए सीमेंट का गमला प्रयोग न करें।
तो इन तरह के गमलों में नहीं लगाना चाहिए तुलसी का पौधा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Wikipedia, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।