तुलसी की सूखी मंजरी के टोटके


Gaveshna Sharma
06-02-2023, 17:52 IST
gbsfwqac.top

    ज्योतिष शास्त्र में तुलसी का बहुत महत्व है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वस्त से आइए जानते हैं तुलसी की सूखी मंजरी के कुछ अचूक उपायों के बारे में।

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं

    हर शुक्रवार मां लक्ष्मी के चरणों में तुलसी की मंजरी चढ़ाएं। इससे घर में धन का आगमन होगा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

भगवान शिव को चढ़ाएं

    भगवान शिव को तुलसी की सूखी मंजरी अर्पित करें। इससे रुका हुआ धन वापस आ जाएगा और आय में वृद्धि होगी।

भगवान विष्णु को चढ़ाएं

    भगवान विष्णु को न सिर्फ तुलसी के पत्ते अर्पित करें बल्कि तुलसी की सूखी मंजरी भी चढ़ाएं। इससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी।

यहां रखें तुलसी की मंजरी

    धन रखने वाली जगह पर लाल कपड़े में लपेट कर तुलसी की सूखी मंजरी रखें। इससे धन घर में टिकने लगेगा।

इसमें मिलाएं तुलसी की मंजरी

    तुलसी की सूखी मंजरी को गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करने से धन बाधित करने वाले दोष दूर होते हैं।

यहां गाढ़ें तुलसी की मंजरी

    ज्योतिष के अनुसार, विष्णु मंदिर के आस पास मौजूद किसी भी पेड़ में तुलसी की सूखी मंजरी गाढ़ने से नौकरी में लाभ मिलता है।

तुलसी की मंजरी पर ये लगाएं

    तुलसी की मंजरी पर काजल का टीका लगाकर बहते पानी में उसे अर्पित किया जाए तो इससे परेशानियां खत्म हो जाती है।

    अगर आपको भी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com