Highest Ranked Colleges Of India: साल 2024 में इन 10 कॉलेजों को मिली हाईएस्ट रैंकिंग, यहां देखें लिस्ट

Year Ender 2024: भारत में कई मान्यता प्राप्त सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं। लेकिन, यहां हम आपके लिए उन 10 कॉलेजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें इस साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF ने हाईएस्ट रैंकिंग दी है।
top colleges in india

देशभर में नए-नए कॉलेज खुल रहे हैं, पाठ्यक्रम में आज के समय के अनुसार बदलाव आ रहा है और इसी के साथ छात्रों की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में छात्रों के लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि कौन-सा कॉलेज अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर करियर का ऑप्शन भी दे रहा है।

अब कौन-सा कॉलेज शिक्षा के साथ बेहतर करियर ऑप्शन दे रहा है, यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन, इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने फ्रेमवर्क तैयार किया है, इसके तहत कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को शिक्षण, रिसर्च, संसाधन और अन्य चीजों के आधार पर रैंक किया जाता है। भारत सरकार की ओर से संचालित फ्रेमवर्क यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने भी इस साल टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी की है। NIRF की तरफ से यह लिस्ट हर साल जारी की जाती है।

साल 2024 में इन कॉलेजों को मिली हाईएस्ट रैंकिंग

हिंदू कॉलेज

साल 2024 की NIRF की लिस्ट में हिंदू कॉलेज को पहला स्थान दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के करीब 125 साल पुराने इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हिंदू कॉलेज में 12वीं के बाद और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन नियमों के अनुसार ही दाखिला मिलता है। इस कॉलेज से पढ़ने वाले कई छात्रों ने देश ही नहीं, दुनियाभर में नाम किया है। जिनमें सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर, मुरली कार्तिक, इम्तियाज अली, अर्जुन रामपाल, आशीष विद्यार्थी समेत कई अन्य शामिल हैं।

मिरांडा हाउस

यह दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित महिला कॉलेज है। मिरांडा हाउस में आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, साइंस, कॉर्मस और कंप्यूटर एप्लीकेशन्स जैसे अन्य कई कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज को साल 2024 में NIRF ने रैंकिंग लिस्ट में दूसरा स्थान दिया है। बीते साल यानी 2023 में NIRF की रैंकिंग लिस्ट में मिरांडा हाउस पहले स्थान पर था। मिरांडा हाउस से पढ़कर देश और दुनिया में नाम रौशन करने वाली महिलाओं में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, CPIM नेता वृंदा करात, एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, स्वरा भास्कर, मनीषा लांबा, नंदिता दास, सिंगर नीति मोहन समेत कई अन्य शामिल हैं।

सेंट स्टीफंस कॉलेज

st stephens college

यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है, लेकिन इसका एडमिशन प्रोसेस यूनिवर्सिटी के अन्य कॉलेजों से थोड़ा अलग है। सेंट स्टीफंस कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स ऑफर किए जाते हैं। डीयू के इस कॉलेज की एलुमनी लिस्ट में भी कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं, जिनमें शशि थरूर, एक्टर कबीर बेदी, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, जर्नलिस्ट बरखा दत्त और एक्टर अंगद बेदी समेत कई शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: साल 2024 में इन स्कूलों को मिली हाईएस्ट रैंकिंग, नए सेशन में बच्चे का एडमिशन कराने से पहले देख लें लिस्ट

राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज

इस साल NIRF ने अपनी रैंकिंग लिस्ट में कोलकाता में स्थित राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज को चौथे स्थान पर जगह दी है। इस कॉलेज की गिनती वेस्ट बंगाल के बेस्ट कॉलेजों में होती है। यह एक ब्वॉयज कॉलेज है। फिलहाल, राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज एक स्वायत्त संस्थान है और वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है। इस कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है।

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज को पहले सनातन धर्म कॉलेज के नाम से जाना जाता था। यह एक को-एजुकेशनल कॉलेज है, जिसकी स्थापना साल 1959 में हुई थी। आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 23 ग्रेजुएशन और 5 पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स ऑफर किए जाते हैं।

सेंट जेवियर्स कॉलेज

जब भी देश के पॉपुलर प्राइवेट कॉलेजों की बात की जाती है, तब कोलकाता में स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज का नाम जरूर लिया जाता है। यह कॉलेज एक प्राइवेट और कैथलिक संस्थान है। इसे कलकत्ता प्रोविएंस की जीसस सोसाइटी चलाती है और इसका नाम 16वीं सदी के सेंट फ्रांसिस जेवियर के नाम पर रखा गया है। सेंट जेवियर्स कॉलेज में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी की पढ़ाई भी होती है।

पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज

तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित PSGR कृष्णम्मल महिला कॉलेज को भी इस साल NIRF की रैंकिंग लिस्ट में जगह मिली है। यह एक स्वायत्त आर्ट्स और साइंस कॉलेज है। इस कॉलेज को UGC की तरफ से कॉलेज ऑफ एक्सेलेंस का दर्जा भी प्राप्त है।

लोयोला कॉलेज

तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित लोयोला कॉलेज एक प्राइवेट कैथलिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है, जिसे सोसाइटी ऑफ जीसस चलाती है। इस कॉलेज की स्थापना साल 1925 में हुई थी। यह मद्रास यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड एक स्वायत्त कॉलेज है। लोयोला कॉलेज में आर्ट्स, कॉर्मस, कंप्यूटर और मास कॉम्यूनिकेशन की पढ़ाई भी होती है।

किरोड़ीमल कॉलेज

kirorimal college

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित किरोड़ीमल कॉलेज की स्थापना साल 1954 में हुई ती। इस कॉलेज में साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस में कई ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स ऑफर किए जाते हैं। किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन फॉर्म भरना पड़ता है और उसी के नियमों के अनुसार दाखिला होता है।

इसे भी पढ़ें: देश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है, जानें कब और किसने बनवाया था इसे?

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन

LSR du college

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस का सबसे पॉपुलर कॉलेज लेडी श्रीराम है। यह पूरी तरह से महिलाओं का कॉलेज है, जहां साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस की पढ़ाई होती है। हाई क्लास एजुकेशन के लिए पहचाने जाने वाले इस कॉलेज से भी कई दिग्गज हस्तियों ने पढ़ाई की है, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, सांसद अनुप्रिया पटेल, एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह, गौरी खान, एक्ट्रेस रसिका दुग्गल, साक्षी तंवर, आईएएस ऑफिसर टीना डाबी समेत कई शामिल हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: LSR, St. Xavier's, St. Stephens College Official Website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP