Highest Ranked Schools of 2024: एक बच्चे का भविष्य बनाने के लिए जितनी जरूरी शिक्षा होती है, उतना ही जरूरी शिक्षा का मंदिर यानी स्कूल होता है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बेस्ट स्कूल में पढ़े। लेकिन, देशभर में अनगिनत स्कूल हैं और उनमें से बेस्ट का चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है।
क्या आप भी अपने बच्चे का बेस्ट स्कूल में एडमिशन कराना चाहती हैं? क्या आप नहीं समझ पा रही हैं कि आपके शहर में कौन-सा बेस्ट स्कूल है? तो यहां हम साल 2024 में जिन स्कूलों को सबसे ज्यादा रैंकिंग मिली है, उनकी लिस्ट लेकर आए हैं।
साल 2024 में कई शिक्षा सर्वेक्षण हुए हैं, जिनमें से एक IIRF भी है। IIRF की लिस्ट के मुताबिक, यहां देशभर के टॉप 10 स्कूलों के नाम बताए जा रहे हैं, जिन्हें इस साल टॉप रैंकिंग मिली है।
साल 2024 में इन स्कूलों का नाम रहा टॉप 10 में शामिल
1. दिल्ली पब्लिक स्कूल बैंगलोर नॉर्थ, बैंगलोर, कर्नाटक
View this post on Instagram
दिल्ली पब्लिक स्कूल बैंगलोर नॉर्थ की गिनती देश के मोस्ट पॉपुलर स्कूलों में होती हैं। यह स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी द्वारा मैनेज किया जाता है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए पहले स्टूडेंट्स को अप्लाई करना होता है। एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन या स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस से लिया जा सकता है। IIRF ने इस स्कूल को पहली रैंक पर रखा है।
इसे भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या है धीरूभाई अंबानी स्कूल में कि नर्सरी की फीस के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख, जानें सब कुछ
2. बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई
बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम को स्कॉटिश के नाम से भी जाना जाता है। यह माहिम वेस्ट में स्थित एक क्रिश्चियन को-एड स्कूल है। इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में जूनियर किंडरगार्डन से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम की सालाना फीस 90 हजार से 1 लाख 5 हजार के बीच है।
3.कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई
महाराष्ट्र के मोस्ट पॉपुलर स्कूलों में शुमार कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल की स्थापना साल 1860 में हुई थी। यह एक को-एड एजुकेशन स्कूल है और फोर्ट, मुंबई में स्थित है। कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल CISCE से एफिलेटेड है और इसके स्टूडेंट्स ISC, IB और IGCSE,ICSE परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें: अंबानी इंटरनेशनल के अलावा मुंबई के इस स्कूल की भी है लाखों फीस, जाह्नवी कपूर ने भी की है इससे पढ़ाई...जानें किन-किन मायनों में है खास
4.सेंट मैरी स्कूल, मुंबई
महाराष्ट्र और मुंबई के टॉप स्कूलों में शुमार सेंट मैरी एक प्राइवेट कैथोलिक स्कूल है। यह स्कूल आईसीएसई एफिलेटेड है। IIRF ने हाई क्लास एजुकेशन के साथ बेहतरीन एक्टिविटीज और स्टूडेंट्स की ग्रोथ को ध्यान में रखने वाले इस स्कूल को अपनी लिस्ट में चौथी जगह दी है। सेंट मैरी स्कूल में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पहले एप्लीकेशन फॉर्म जमा कराना होता है।
5.सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जयपुर, राजस्थान
View this post on Instagram
यह स्कूल एक प्राइवेट कैथोलिक सेकेंडरी स्कूल है, जो राजस्थान में स्थित है। इस स्कूल की स्थापना साल 1943 में हुई थी। को-एजुकेशन ऑफर करने वाले इस स्कूल की सालाना फीस पहली कक्षा से लेकर छठी तक, 88 हजार 200 रुपये है। सातवीं से आठवीं की सालाना फीस 80 हजार 600 रुपये है। 9वीं और 10वीं की सालाना फीस 81 हजार रुपये है। 11वीं और 12वीं की सालाना फीस 92 हजार 400 रुपये है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों फेमस है मसूरी में बना Woodstock School, हाई क्लास एजुकेशन के साथ इन वजहों के लिए लेता है एक साल की लाखों फीस
6. सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
दिल्ली के राज निवास मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी, एक कैथोलिक प्राइवेट प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल है। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी की वेबसाइट के मुताबिक, एनुअल चार्जेस 4800 रुपये और डेवलपमेंट फीस 3 हजार रुपये है। इसके अलावा प्रेप से लेकर दसवीं की फीस 6 हजार 80 रुपये है। वहीं 11वीं और 12वीं की फीस 6 हजार 260 रुपये है।
7.लिटिल रॉक इंडियन स्कूल, उडुपी, कर्नाटक
कर्नाटक के उडुपी शहर में स्थित लिटिल रॉक इंडियन स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर कमाल है। सीबीएसई एफिलेटेड इस स्कूल में प्ले स्कूल, एलकेजी, यूकेजी में एडमिशन के समय 5 हजार 500 रुपये फीस जमा करानी होती है। इसके बाद प्रतिमाह 4 हजार 400 रुपए फीस जमा करानी होती है। वहीं पहली से पांचवी क्लास में एडमिशन के समय 5 हजार 500 रुपये और फिर प्रति माह 4 हजार 600 रुपये फीस जमा करानी होती है।
8.आर.एन पोद्दार स्कूल, मुंबई
मुंबई और महाराष्ट्र के पॉपुलर स्कूलों में शुमार आर.एन पोद्दार एक प्राइवेट डे स्कूल है। यह स्कूल सीबीएसई से एफिलेटेड है और यहां हाई क्लास एजुकेशन के साथ स्टूडेंट्स के लिए स्पोर्ट्स और को-करिकुलर एक्टिविटीज के ऑप्शन हैं।
9. सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली
दिल्ली के मयूर विहार में स्थित सलवान पब्लिक स्कूल को भी IIRF ने टॉप 10 स्कूलों की लिस्ट में शामिल किया है। सलवान पब्लिक स्कूल में नर्सरी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। सलवान पब्लिक स्कूल की एक क्वार्टर की फीस 21 हजार से लेकर 29 हजार रुपए है।
10. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
देश के मोस्ट पॉपुलर स्कूलों में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल की गिनती होती है। इस स्कूल में कई बड़े बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं। अंबानी स्कूल में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन के साथ-साथ कई करिकुलर एक्टिविटीज भी होती हैं। धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अनन्या पांडे जैसे कई सितारों ने पढ़ाई की है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:DPS Banglore North Instagram, Catheral and John Connon Junior School, St. Xavier's School Jaipur, Dhirubhai Ambani International school Website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों