देश के सबसे महंगे और पॉपुलर स्कूलों की जब भी बात की जाती है, तो सबसे पहले धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल का नाम आता है। लेकिन, आज हम धीरूभाई इंटरनेशनल की नहीं, बल्कि मुंबई के उस स्कूल के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी फैसिलिटी अंबानी स्कूल से बिल्कुल भी कम नहीं है। जी हां, यह स्कूल है इकोल मोंडिएल।
इकोलमोंडिएल की गिनती देश के सबसे महंगे और हाई क्लास एजुकेशन देने वाले स्कूलों में होती है। आइए, यहां जानते हैं हाई क्लास एजुकेशन के अलावा इकोलमोंडिएल वर्ल्ड स्कूल किन-किन मायनों में खास है।
हाई क्लास एजुकेशन ऑफर करने वाले इकोलमोंडिएल वर्ल्ड स्कूल मुंबई में साल 2004 में खुला था। यह मुंबई के पांच और भारत के 18 आईबी वर्ल्ड स्कूलों में शामिल है। इकोलमोंडिएल वर्ल्ड स्कूल प्राथमिक, मध्य वर्ष और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए मुंबई में स्थित मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) स्कूल है। साथ ही यह यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के इंटरनेशनल डिवीजन के लोकल एग्जामिनेशन सिंडिकेट के माध्यम से इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (IGCSE) की सुविधा भी देता है।
इकोलमोंडिएल स्कूल में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
View this post on Instagram
- मुंबई में स्थित इकोलमोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में हाई क्लास एजुकेशन के लिए हर क्लासरूम और लैब में कंप्यूटर, आईपैड, व्हाइटबोर्ड इंटरेक्शन की सुविधा दी गई है।
- कमाल के इंफ्रास्ट्रक्चर वाला इकोलमोंडिएल वर्ल्ड स्कूल के पूरे कैंपस में एयर कंडीशनर और वाई-फाई की सुविधा भी है। स्कूल में स्वीमिंग पूल, फुटबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल, सोकर, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट खेलने की सुविधा भी है।
- स्पोर्ट्स के साथ-साछ स्टूडेंट्स के लिए जिमनास्ट, चेस, स्विमिंग और एथलेटिक्स का भी हिस्सा बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या है धीरूभाई अंबानी स्कूल में कि नर्सरी की फीस के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख, जानें सब कुछ
- इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में प्ले स्कूल से लेकर 12वीं तक, की पढ़ाई होती है। इस स्कूल में 6th क्लास के बाद सभी स्टूडेंट्स को अपना कंप्यूटर या लैपटॉप लेकर आना होता है और यह उनकी पढ़ाई का ही हिस्सा होता है।
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल की फीस कितनी है?
- इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, एडमिशन के समय ब्रोशर और एप्लीकेशन फीस के लिए भारतीय रेजिडेंट स्टूडेंट्स को 12 हजार रुपये जमा कराने होते हैं। वहीं नॉन-इंडियन्स के लिए यह फीस 200 यूरो है।
- एडमिशन के समय एक मुश्त 3 लाख रुपये जमा कराने होते हैं, यह अमाउंट पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है। साथ ही 3 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराने होते हैं, यह एडमिशन कैंसिल के समय रिफंड हो जाते हैं।
- इकोल मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल की नर्सरी/KG-1/KG-2 की सालाना फीस 6 लाख 90 हजार रुपये है।
- वर्ल्ड क्लास एजुकेशन वाले इस स्कूल में 1st से लेकर 10th क्लास की सालाना फीस 9 लाख 90 हजार रुपये है।
- वहीं यह सालाना फीस 11वीं और 12वीं में बढ़कर 10 लाख 90 हजार हो जाती है। स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, एनुअल फीस में किताबें, आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम की किताबें, यूनिफॉर्म, कंप्यूटर सेंटर, लैब्स, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, जिमनाजिम, आर्ट, ड्रामा और अन्य के चार्ज शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ही नहीं, इन कारणों से भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल
इकोल मोंडिएल स्कूल में एडमिशन कैसे होता है?
View this post on Instagram
मुंबई में स्थित इस स्कूल में कक्षा 2 से ऊपर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस टेस्ट देना होता है।
एंट्रेंस टेस्ट पास करने वाले स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। टेस्ट और इंटरव्यू पास करने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को स्कूल की तरफ से ऑफर लेटर भेजा जाता है, जिसके बाद एक लिमिटेड पीरियड में एडमिशन फीस जमा करानी होती है।
इसे भी पढ़ें: किसी राजमहल से कम नहीं है राजस्थान में बना Mayo College, तस्वीरें देखकर ही पता चल जाएगा क्यों है लाखों में फीस
जाह्नवी कपूर ने की है इस स्कूल से पढ़ाई
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के समय एक इंटरव्यू दिया था, जहां एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों फेमस है मसूरी में बना Woodstock School, हाई क्लास एजुकेशन के साथ इन वजहों के लिए लेता है एक साल की लाखों फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट ने भी इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। हालांकि, स्कूल की वेबसाइट पर एलुमनी के नामों में राधिका मर्चेंट का नाम शामिल नहीं है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Ecole Mondiale Website and Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों