वेडिंग सीजन में फिल्म इंडस्ट्री के एक न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की नई फोटोज शेयर कर दी हैं। जी हां, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में इंटीमेट वेडिंग के बाद नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अदिति और सिद्धार्थ की वेडिंग की नई तस्वीरों को देख फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।
तारीफ के साथ कुछ लोगों ने यह सवाल भी करना शुरू कर दिया है कि क्या अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने दूसरी बार शादी की है। तो कुछ लोगों का कहना है कि कपल ने अपनी शादी के दिन की ही दूसरे फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि कपल ने शादी के जोड़े में फोटोशूट कराया है। हालांकि, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है। आइए, यहां देखते हैं अदिति और सिद्धार्थ की ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नई फोटोज।
लाल सुर्ख जोड़े में कमाल लग रही हैं अदिति राव हैदरी
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी ने लेटेस्ट फोटोज में सुर्ख लाल लहंगा कैरी किया है। अदिति का लहंगा ऐसे तो पूरा प्लेन है, लेकिन नीचे घेरे का बॉर्डर हैवी है। लाल लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने माथा पट्टी, कुंदर का हार और लॉन्ग झुमके कैरी किए हैं।
एक्टर सिद्धार्थ ने एक बार भी आइवरी शेरवानी कैरी की है और साथ ही लेयर्ड पर्ल नेकलेस से अपना लुक पूरा किया है। अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ कोलैब्रेशन में अपने खास दिन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिनके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन मे लिखा है, "जीवन में सबसे अच्छी चीज एक दूसरे को थामे रखना है।"
इसे भी पढ़ें: Aditi Rao Hydari ने साउथ एक्टर Siddharth संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने इसी साल मार्च के महीने में अपनी सगाई अनाउंस की थी। सगाई के बाद कपल ने 16 सितंबर 2024 को तेलांगना के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सितंबर में इंटीमेट वेडिंग की फोटोज जब शेयर की थीं, तब उनमें न्यूली वेड कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा नजर आ रहा था। फोटोज में अदिति राव हैदरी, गोल्डन कलर का लहंगा और गोल्ड ज्वेलरी कैरी किए नजर आ रही थीं। आइए, एक बार नजर डालें अदिति और सिद्धार्थ की साउथ इंडियन परंपरा वाली इंटिमेट वेडिंग की फोटोज।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2021 में तेलुगु फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही अदिति राव और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप के चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे थे। हालांकि, कपल ने कभी भी अपने रिश्ते पर ऑफिशियली मुहर ने लगाई थी।
इसे भी पढ़ें: 'हीरा मंडी' के अलावा इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं अदिति राव हैदरी
बता दें, एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ का पहले तलाक हो चुका है। जी हां, साउथ के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ ने साल 2003 में दिल्ली की अपनी पड़ोसी मेघना से शादी की थी। लेकिन, उनका यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और उन्होंने साल 2007 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद सिद्धार्थ का कई एक्ट्रेसेस के साथ भी नाम जुड़ा।
वहीं अदिति राव हैदरी ने महज 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। अदिति और सत्यदीप ने लव मैरिज की थी। उस समय सत्यदीप मिश्रा एक्टर नहीं, बल्कि एक वकील थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति राव हैदरी और सत्यदीप मिश्रा का साल 2013 में तलाक हुआ था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों