herzindagi
tv most popular actress

जानिए टीवी की ये पॉपुलर बहूएं हैं कितनी पढ़ी-लिखी

छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में कितनी पढ़ी लिखी हैं, आइए जानते हैं....
Editorial
Updated:- 2021-04-02, 14:32 IST

टीवी एक्ट्रेसेस एक्टिंग और अपनी फैंसी लाइफस्टाइल की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस को जबरदस्त टक्कर देती हैं। पर्दे पर इन एक्ट्रेसेस की छवि भले ही कम पढ़ी-लिखी बहू कि हो, लेकिन रियल लाइफ में यह काफी पढ़ी-लिखी हैं। वहीं इतनी पढ़ी लिखी होने के बावजूद इन एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में काफी पढ़ाकू हुआ करती थीं। इनमें से कई एक्ट्रेस हैं, जो पढ़ाई में टॉप होने के साथ-साथ अलग-अलग फिल्ड में भी महारथ हासिल की है। आइए जानते हैं टीवी की इन फेवरेट बहुओं के बारे में कि वे रियल लाइफ में कितनी पढ़ी-लिखी हैं।

हिना खान

komolika

हिना खान को पर्दे पर संस्कारी बहू और विलेन दोनों के रूप में लोगों ने खूब पसंद किया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है से किया था, जिसमें उन्होंने करीबन 8 साल तक काम किया। इसके बाद बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे कई रियलिटी शोज में नजर आईं। वहीं रियल लाइफ में हिना खान काफी पढ़ी लिखी हैं। साल 2009 में उन्होंने गुरुग्राम के एक मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की थी।

दिव्यांका त्रिपाठी

divyanka

टीवी की आदर्श बहू दिव्यांका त्रिपाठी अपनी खूबसूरत मुस्कान और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। दिव्यांका ना सिर्फ हाईली क्वालिफाइड हैं बल्कि उन्होंने पर्वतारोहण और भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग का कोर्स भी किया है। पढ़ाई की बात करें तो 'ये है मोहब्बतें' की 'इशिता' ने भोपाल के नूतन कॉलेज से अपनी उच्च शिक्षा ली है। बता दें कि दिव्यांका मिस भोपाल भी रह चुकी हैं, इसी के बाद से उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख करने का फैसला किया था।

निया शर्मा

nia sharna

टीवी की हॉट और मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस निया शर्मा रियल लाइफ में अपने हॉट फोटोज की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली के जगन्नाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइसेंस से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। इसके बाद वह मुंबई चली आई थीं।

इसे भी पढें:आलिया भट्ट से जाह्नवी कपूर तक, जानें Bollywood Divas की बेस्ट फ्रेंड्स के बारे में

जेनिफर विगेंट

jeniffer winget

टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विगेंट ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। उन्हें हर किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया है, भले ही 'बेहद' की माया हो या फिर 'दिल मिल गए' की रिद्धिमा गुप्ता। 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली जेनिफर विंगेट ने मुंबई के केजी सुमैया कॉलेज से B.Com किया है।

सुरभि ज्योति

naagin

'नागिन-4', 'कुबूल है', जैसे सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सुरभि ज्योति बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इंगलिश में मास्टर की डिग्री हासिल की है। जालंधर की रहने वाली सुरभि ज्योति ने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से एमए इंग्लिश की डिग्री हासिल की है।

इसे भी पढ़ें:Birthday Special: अब ऐसी दिखती हैं 'जुम्मा' गर्ल किमी काटकर, फिल्मों में आने के लिए बदला था नाम

सुरभि चंदना

naagin

नागिन 5 में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली सुरभि चंदना रियल लाइफ में काफी हॉट और बिंदास हैं। उनकी शिक्षा की बात करें तो एक्ट्रेस ने कॉमर्स में मास्टर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है। सुरभि चंदना ने अपनी एक्टिंग करियर से पहले मॉडलिंग और फिर कई टीवी ब्रांड्स में भी काम कर चुकी हैं। वहीं टीवी सीरियल इश्कबाज से उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

आपको यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। बिग बॉस जुड़ी और भी अपडेट्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।