टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति मशहूर शो 'कुबूल है' से हिट हो गई थीं और तभी से इनकी फैन फॉलोविंग भी काफी बढ़ गई थी। इन दिनों ये अपने स्टाइल को लेकर काफी जागरुक रहती हैं और सभी को नई-नई फैशन टिप्स देती रहती हैं। सुरभि ज्योति न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी को सुरभि एक अलग स्टेटमेंट देती हैं और हर बार कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोचती हैं। अगर आप भी अपनी कुर्ती को डिफ्रेंट लुक में स्टाइल करना चाहती हैं, तो सुरभि ज्योति से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ऑफ व्हाइट अंब्रेला कट कुर्ती
ऑफ व्हाइट कलर आखिर किसे अच्छा नहीं लगता है, चाहे त्योहार हो या आम दिन ये रंग सभी पर काफी अच्छा दिखता है। अगर आप भी कभी दुविधा में रहती हैं कि कौन-सा रंग पहना जाए, तो ऑफ व्हाइट कलर बिना सोचे पहन लेना चाहिए। सुरभि ने इस अंब्रेला कट कुर्ती के साथ पिंक दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें आसमानी रंग का हल्का बॉर्डर भी नजर आ रहा है। अगर आप इस कुर्ती के साथ किसी भी रंग का दुपट्टा कैरी करेंगी तो, वो अच्छा ही लुक देगा। अंब्रेला कट कुर्ती के साथ आजकल प्लाजो का फैशन काफी ट्रेंडिंग है, जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों वाले कुर्ते के लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये, इनके साथ आपको सलवार पहनने की जरुरत नहीं है
ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन है एवरग्रीन
ब्लैक कलर भी अधिकतर सभी को पसंद आता है, लेकिन ये भी सच है कि इसके साथ गोल्डन भी खूब जंचता है। ब्लैक कलर की सिंपल कुर्ती में गोल्डन वर्क काफी खूबसूरत दिखाई देता है, अगर आप भी ब्लैक कुर्ती खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो गोल्डन वर्क को बिल्कुल न भूलें। इसके अलावा सुरभि ने क्रीम कलर का प्लाजो और दुपट्टा कैरी किया है जिसमें हल्का गोल्डन बॉर्डर भी नजर आ रहा है। अगर कुर्ती और प्लाजो का गोल्डन वर्क एक जैसा दिखता है, तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देता है।
फ्लोरल प्रिंट को दें नया लुक
अंब्रेला कट कुर्तियों का फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन प्रिंटिड ड्रेस की भी आजकल काफी मांग की जा रही है। इस फोटो में सुरभि ने व्हाइट कुर्ती पर रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट चुना है, जो बेहद डिफ्रेंट नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इसे नया लुक देने के लिए सुरभि ज्योति ने व्हाइट घेर वाली लॉन्ग स्कर्ट पहनी है और प्रिंटिड फुटवियर भी पहने हैं। इस तरह की ड्रेस आप किसी पार्टी में भी आराम से पहन सकती हैं और एक डिफ्रेंट लुक के साथ ग्लैमरस दिखाई देंगी।
इसे जरूर पढ़ें:टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की इन समर ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को बनाइए ग्लैमरस
जीन्स और कुर्ती है ट्रेंडिंग
ऑफिस या मार्केट जाते समय आप कई बार सोचती हैं कि क्यों न कुर्ती पहनी जाए क्योंकि ये काफी कंफर्टेबल होती हैं। कुर्ती को नया लुक देने के लिए आप जीन्स कैरी कर सकती हैं, क्योंकि ये पहनने में आरामदायक होने के साथ एक सिंपल लुक भी देती हैं। इस फोटो में सुरभि ने सिल्वर कलर के इयरिंग भी कैरी किए हैं, जो बेहद सिंपल-सोबर लुक दे रहे हैं। लाइट कलर की कुर्ती के साथ आपको डार्क कलर की जीन्स पहनने चाहिए, ये अंदाज बिल्कुल अलग दिखाई देता है।
चिकनकारी कुर्ती
सुरभि अपने स्टाइल को लेकर काफी जागरुक रहती हैं और काफी लड़कियां इनके फैशन को फॉलो भी करती हैं। पीले रंग की कुर्ती पर व्हाइट कलर की कढ़ाई एक नया लुक दे रही है। लाइट कलर की कुर्तियां हमेशा ही अच्छी दिखाई देती हैं क्योंकि ऐसे रंग काफी शांत होते हैं। दोनों ही रंग बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। अगर आप भी चिकनकारी की कुर्ती खरीदने के बारे में विचार कर रही हैं, तो पीले रंग को शामिल करना बिल्कुल न भूलें।
सुरभि ज्योति के इन कुर्ती स्टाइलिंग टिप्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी पा सकती हैं ग्लैमरस लुक। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों