Summer Fashion Tips: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की इन समर ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को बनाइए ग्लैमरस

अगर आप समर्स में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की ग्लैमरस ड्रेसेस से लीजिए इंस्पिरेशन।

surabhi jyoti actress fashion tips main

पॉपुलर शो 'कुबूल है' में नजर आई सुरभि ज्योति टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं। 'नागिन 3' शो में बेला के किरदार में उन्हें पसंद किया गया था। पंजाब की रहने वाली सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी थिएटर से की थी। रेडियो जॉकी के तौर पर भी उन्होंने काम किया। 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'रौला पे गया', 'मुंडे पटियाला दे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। सुरभि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी चर्चित रहती हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर पारंपरिक ड्रेसेस तक, हर तरह का लुक उन पर जमता है। अगर आप समर्स में स्टाइलिश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इन खूबसूरत लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

व्हाइट ऑफशोल्डर ड्रेस

View this post on Instagram

👀

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) onJun 19, 2020 at 10:00pm PDT

समर्स में व्हाइट कलर पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। व्हाइट ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो सुरभि की इस ऑफशोल्डर ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने फ्रिल वाली व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ उनके खुले बाल और नेचुरल लुक आकर्षक लग रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

फ्लोरल ड्रेस के साथ स्नीकर्स

surabhi jyoti actress fashion

अगर आप समर्स में आउटिंग के लिहाज से कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने व्हाइट बेस वाली प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स उन्हें स्मार्ट लुक दे रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:समर्स में कूल-कूल रहने के लिए टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से लीजिए इंस्पिरेशन

विदाउट स्लीव्स वाली शॉर्ट ड्रेस

surabhi jyoti actress fashion red dress

समर्स में शॉर्ट ड्रेसेस ना सिर्फ देखने में कूल लगती हैं, बल्कि इनमें गर्मी भी कम लगती है। अगर आपको इस तरह की ड्रेसेस अपील करती हैं तो आप सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने रेड और व्हाइट कलर वाली प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी है। विदाउट स्लीव्स वाली इस ड्रेस के साथ सुरभि के लहराते बाल बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

क्रॉप टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड हॉट पैंट्स

surabhi jyoti actress summer fashion

अगर आप दोस्तों के साथ आउटिंग पर जा रही हैं और अपने लिए कूल लुक चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने रेड कलर का प्रिंटेड क्रॉप टॉप पहना है। इस नॉटेड टॉप के साथ व्हाइट ड्रिस्ट्रेस्ड हॉट पैंटस की पेयरिंग काफी आकर्षक लग रही है।

टी-शर्ट ड्रेस

surabhi jyoti glamourous looks

गर्मियों में आसानी से पहने जाने वाले कपड़े खूब भाते हैं। अगर आपको इस मौसम में टी-शर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट ड्रेस पहनी है। इस लुक के साथ उनका हेयर स्टाइल और फुटवियर्स भी अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।

सुरभि ज्योति के इन समर लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी पा सकती हैं ग्लैमरस अंदाज। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP