पॉपुलर शो 'कुबूल है' में नजर आई सुरभि ज्योति टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं। 'नागिन 3' शो में बेला के किरदार में उन्हें पसंद किया गया था। पंजाब की रहने वाली सुरभि ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी थिएटर से की थी। रेडियो जॉकी के तौर पर भी उन्होंने काम किया। 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'रौला पे गया', 'मुंडे पटियाला दे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। सुरभि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी चर्चित रहती हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर पारंपरिक ड्रेसेस तक, हर तरह का लुक उन पर जमता है। अगर आप समर्स में स्टाइलिश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इन खूबसूरत लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
View this post on Instagram
समर्स में व्हाइट कलर पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। व्हाइट ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो सुरभि की इस ऑफशोल्डर ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने फ्रिल वाली व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ उनके खुले बाल और नेचुरल लुक आकर्षक लग रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
अगर आप समर्स में आउटिंग के लिहाज से कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने व्हाइट बेस वाली प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स उन्हें स्मार्ट लुक दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: समर्स में कूल-कूल रहने के लिए टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से लीजिए इंस्पिरेशन
समर्स में शॉर्ट ड्रेसेस ना सिर्फ देखने में कूल लगती हैं, बल्कि इनमें गर्मी भी कम लगती है। अगर आपको इस तरह की ड्रेसेस अपील करती हैं तो आप सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने रेड और व्हाइट कलर वाली प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी है। विदाउट स्लीव्स वाली इस ड्रेस के साथ सुरभि के लहराते बाल बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
अगर आप दोस्तों के साथ आउटिंग पर जा रही हैं और अपने लिए कूल लुक चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने रेड कलर का प्रिंटेड क्रॉप टॉप पहना है। इस नॉटेड टॉप के साथ व्हाइट ड्रिस्ट्रेस्ड हॉट पैंटस की पेयरिंग काफी आकर्षक लग रही है।
गर्मियों में आसानी से पहने जाने वाले कपड़े खूब भाते हैं। अगर आपको इस मौसम में टी-शर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो सुरभि ज्योति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सुरभि ने डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट ड्रेस पहनी है। इस लुक के साथ उनका हेयर स्टाइल और फुटवियर्स भी अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।
सुरभि ज्योति के इन समर लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी पा सकती हैं ग्लैमरस अंदाज। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।