herzindagi
drashti dhami glamorous ethnic dresses main

पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के इन 5 लुक्स से लें इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2020-06-18, 19:50 IST

दृष्टि धामी टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जब दृष्टि छोटे पर्दे पर 'गीत- हुई सबसे पराई' में नजर आई, तो उनकी मासूमियत महिलाओं के दिलों को छू गई। दृष्टि इसके बाद कलर्स के पॉपुलर शो 'मधुबाला' में भी नजर आईं। 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' शो में नंदिनी के किरदार में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था। टीवी शोज में दृष्टि धामी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा ही इंप्रेस करती रही हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज भी महिलाओं को खूब पसंद आता है। अगर आप किसी खास फंक्शन या पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो दृष्टि धामी की इन ग्लैमरस ड्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

कुर्ते के साथ लंहगे के पेयरिंग

drashti dhami ethnic dresses

आमतौर पर महिलाएं लहंगे के साथ ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इस तरह के लुक में बदलाव चाहती हैं तो कुर्ते के साथ इसकी पेयरिंग कर सकती हैं। यहां दृष्टि ने पर्पल कलर के कुर्ते के साथ एंब्रॉएड्री वाले लहंगे की पेयरिंग की है, जो उन पर खूब फब रहा है। इस ड्रेस के साथ एंब्रॉएड्री वाला शियर दुपट्टा भी ग्लैरमस लुक दे रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: समर्स में शार्ट ड्रेस को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो हुमा कुरैशी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

केप के साथ सी ग्रीन सूट

drashti dhami glamorous dresses

अगर आप पार्टी में रॉयल लुक में नजर आना चाहती हैं तो दृष्टि धामी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां उन्होंने सी ग्रीन कलर का लॉन्ग सूट पहना है और इसके साथ ऊपर से केप की पेयरिंग की है, जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है। इस ड्रेस के साथ दृष्टि का बन स्टाइल और हैवी झुमके भी उनकी सुंदरता बढ़ा रहे हैं। 

 

 

गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली ऑफ व्हाइट ड्रेस

drashti dhami glamorous look

अगर आप किसी फंक्शन में जाने के लिए समर्स के लिहाज से कूल-कूल ड्रेस पहनना चाहती हैं तो दृष्टि के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां दृष्टि ने ऑफ व्हाइट कलर का एंब्रॉएड्री वाला कुर्ता पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पलाजो की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ दृष्टि के वेवी हेयर और मेकअप काफी आकर्षक लुक दे रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: हूमा कुरैशी के यह पैंट सूट लुक आपको भी करेंगे इंस्पायर

पिंक कलर का जॉर्जेट अनारकली सूट

drashti dhami pink anarkali suit

अगर आप किसी वेडिंग पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो दृष्टि धामी का यह लुक आपको मुफीद लगेगा। यहां दृष्टि ने पिंक कलर का एंब्रॉएड्री वाला जॉर्जेट नेट अनारकली सूट पहना है। फुल स्लीव्स वाली इस ड्रेस की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके साथ दृष्टि के लहराते बाल और उनके झुमके भी स्टनिंग लुक दे रहे हैं। 

 

साड़ी में मराठी लुक है खूबसूरत

drashti dhami in saree

अगर आप मराठी स्टाइल में साड़ी पहनना चाहती हैं तो दृष्टि के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां दृष्टि ने मराठी स्टाइल में साड़ी की ड्रेपिंग की है। इस साड़ी के साथ पर्पल कलर का ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है, उस पर गोल्डन ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।  

दृष्टि धामी के इन एथनिक लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।