स्‍वास्‍थ्‍य राशिफल 2020: कैसा रहेगा इस वर्ष आपका स्‍वास्‍थ्‍य, पंडित दयानंद शास्‍त्री से जानें

पंडित दयानंद शास्‍त्री से जानें कैसा होगा इस वर्ष आपका स्‍वास्‍थ्‍य। साथ ही यह भी जानें कि आपको क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए। 

Health Horoscope    moon signs

वर्ष 2020 बस आने ही वाला है। इस वर्ष आपका भविष्‍य कैसा रहेगा यह बात हम आपको ज्‍योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्‍त्री के माध्‍यम से पहले ही बता चुके हैं। मगर इस वर्ष आपकी सेहत कैसी होगी यह बात जानने के लिए आपको वर्ष 2020 का हेल्‍थ होरोस्‍कोप पढ़ना होगा। तो चलिए जानते हैं पंडित जी के हिसाब से किन राशिव वालों को सेहत के मामले में इस वर्ष थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत हैं।

horoscope  according  Health Horoscope

मेष

अगर आपको कोई बीमारी पहले से है तो इस वर्ष वह गंभीर हो सकती हैं। सही उपचार से वह ठीक हो जाएंगी। इस वर्ष आपको अपने खानपान और दिनचर्या पर विशेष ध्‍यान देना है। आप हमेशा अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति चिंता रहेंगे मगर उसको सुधारने के लिए जो परहेज करना है या जो दिनचर्या अपनानी है उससे दूर भागेंगे। कायदे से इस वर्ष आपको साधारण भोजन और योगा का सहारा लेना चाहिए। आपकी सारी बीमारियां दूर हो जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: भविष्‍यफल 16-22 दिसंबर 2019: कैसा रहेगा यह सप्‍ताह? जानिए एक्‍सपर्ट से

वृषभ

इस वर्ष आप खुद को थोड़ा समय दे। आप अपने कार्यक्षेत्र अत्‍याधिक व्‍यस्‍त रहते हैं और इससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने स्‍वास्‍थ के लिए दिनचर्या को भी बदलना होगा। आपको सेहत को दुरुस्‍त रखने के लिए अपने खानपान में बदलाव करना होगा। ज्‍यादा बाहर का भोजन न करें। घर का शुद्ध खाना आपको हर बीमारी से बचा कर रखेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Love-Marriage Horoscope 2020: नए वर्ष में कैसे होंगे आपके प्रेम एंव विवाह संबंध, पंडित जी से जानें

Health Horoscope    images

मिथुन

इस वर्ष तला भुना खाने से बचें। आपको साल के मध्‍य में बड़ा रोग हो सकता है। अगर आप मदिरा का सेवन करते हैं तो इसे तुरंत ही रोक दें। आपको अपनी दिनचर्या को भी सुधारना चाहिए। इससे आप बहुत सारे रोगों से बच जाएंगे। हो सके तो खाने में फलों को शामिल करें। अगर आप मांसाहारी है तो आपको अपने आहार में मांस की मात्रा कम करनी होगी।राशिफल 2020: जानें कैसा रहेगा आपका पूरा साल

कर्क

यह वर्ष हेल्‍थ के नजरिए से अच्‍छा नहीं होगा। आपको टायफाइट या पीलिया जैसी बीमारी हो सकती है। मगर, आप यदि लापरवाही न करें तो आप इससे बच भी सकते हैं। ध्‍यान रखें कि आपको बाहर के खानपान को रोकना है। यदि आप ऐसा करने में कामयाब हो गए तो किसी भी तरह की बड़ी बीमारी से खुद को बचा लेंगे। वहीं आपको किसी भी तरह के रोग होने पर डॉक्‍टर की सलाह से ही दवा लेनी है। मन को शांत रखने के लिए योगा करें।अपनी राशि के हिसाब से जानें कैसा है आपका स्टाइल? कोई नहीं बताएगा इतनी डिटेल में

Health Horoscope   date in india

सिंह

स्‍वास्‍थ्‍य के नजरिए ये वर्ष 2020 आपके लिए बहुत ही शानदार है। शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से आप स्‍वास्‍थ होंगे। आपको इस वर्ष एक्‍सरसाइज को जरुर अपनी दिनचर्या का हिस्‍सा बनाना चाहिए। इसके साथ ही आपको अपने घर के सदस्‍यों की सेहत की चिंता सता सकती हैं। मन को शांत रखें सब अच्‍छा ही होगा।

कन्या

कन्‍या राशि वालों के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्‍छा होगा। खासतौर पर आपकी हेल्‍थ अच्‍छी रहेगी और इस वजह से आप पूरे मन से अपने सारे काम करेंगे। आपको ज्‍यादा काम का बोझ अपने उपर लादने से बचना चाहिए। साथ ही आपको मानसिक तनाव से बचने के लिए योगा का सहारा लेना चाहिए। आपको सालभर छोटी-मोटी बीमारी होंगी जो सही उपचार से ठीक भी हो जाएंगी।जानिए किस राशि में महिलाओं में होती है कौन सी खास क्षमता, जिसकी बदौलत वे रहती हैं दूसरों से आगे

Health Horoscope   date

तुला

स्वास्थ्य के हिसाब से तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष मिजा जुला रहेगा। साला की शुरुआत अच्‍छी होगी। वर्ष के मध्‍य में आपका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है। आपको ज्‍वॉइंट पेन की शिकायत हो सकती हैं। अगर आपको कोई बीमारी है तो उसे डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं। उसके बड़े और गंभीर होने का इंतजार न करें। आपको येगा को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा बना रहेगा। साल आखिरी में सभी कुछ बहुत अच्‍छा होगा।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह वर्ष स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में मिश्रित रहने वाला है। आपको साल की शुरुआत में कुछ समस्‍या का सामना करना होगा। मगर वर्ष के मध्‍य तक आप बिलकुल स्‍वस्‍थ्‍य होंगे। अगर आपके स्‍वास्थ्‍य को लेकर आपके दोस्‍त या रिश्‍तेदार आपको कोई सलाह दें तो आपको उसे गंभीरता से लेना चाहिए। पूरे वर्ष आपके अंदर एक सकारात्‍मक उर्जा बनी रहेगी जो आपको शारीरिक तौर पर बीमार होने के बावजूद मानसिक रूप से शांत रखेगी।

Health Horoscope

धनु

इस वर्ष आप शारीरिक तौर पर एकदम स्‍वास्‍थ्‍य रहेंगे आपको कोई भी गंभीर बीमारी नहीं होगी मगर आपका मन बेचैन रहेगा। आपको कोई मानसिक तौर पर काफी परेशानी रहेगी। आपको किसी चिकित्‍सक से इस विषय में जरूर बात करनी चाहिए। इसके साथ ही आपको अपने लिए वक्‍त भी निकालना चाहिए।

मकर

अगर आप किसी लंबी बीमारी से जूझा रहे हैं तो इस वर्ष आपको उससे छुटकारा मिल जाएगा। यह वर्ष मकर राशि के जातकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में मिला जुला रहेगा। इस वर्ष आपको कमजोरी अवश्‍य सताएगी मगर, यदि आप अपने लिए थोड़ा वक्‍त निकाल पाते हैं तो आप पूरे वर्ष में ज्‍यादातर समय स्‍वस्‍थ ही रहेंगे।

Health Horoscope    india calendar

कुम्भ

वर्ष 2020 में आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं होगा। आपकी राशि का स्‍वामी शनि इस वर्ष द्वादश भाव में रहेगा। इसलिए आप बीमार रह सकते हैं। हो सकता है कि साल के दूसरे महीने से लेकर मई तक आपको किसी बीमारी जूझना पड़े और इस वजह से आप अवासद के रोगी भी हो सकते हैं। अपनी दिनचर्या सुधार लें। सकारात्‍मक सोचें। हर समस्‍या का समाधान होता है यदि आप अच्‍छा और घर का भोजन करते हैं तो आप खुद को किसी भी रोग से जल्‍दी उबार पाने में कामयाब रहेंगे। कोशिश करें कि साधारण भोजन ही करें।

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए यह साल स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में बहुत ही अच्‍छा है। इस साल आपको कोई भी समस्‍या नहीं होगी। हां, काम के बोझ तले आप इतने दबे होंगें कि आप कमजोरी महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी दिनचर्या में सुधार की जरूरत है और साथ ही आपको कुछ देर वक्‍त निकाल कर व्‍यायाम करना चाहिए। कुछ नहीं तो 30 मिनट के वॉक पर जरूर जाएं। आपको साल में कई बार खांसी जुकाम जरूर होगा मगर सही उपचार से वह ठीक भी हो जाएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP