herzindagi
Har ghar har grahani portal, Har ghar har grahani yojana

Har Ghar Har Grihini Yojana 2024: सरकार की तरफ से केवल 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें कैसे करना है स्कीम के लिए अप्लाई

हर घर हर गृहिणी योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है, जिसके तहत 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-14, 12:08 IST

Har Ghar Har Grihini Yojana 2024: हर घर हर गृहिणी योजना भारत के हरियाणा राज्य में लागू की जा रही एक सरकारी योजना है। इस योजना का खास मकसद गरीब परिवारों, खासकर महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। लकड़ी या गोबर के केक जैसे पारंपरिक ईंधनों के इस्तेमाल को कम करने स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देना है। स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करना है। वहीं, महिलाओं को आजादी देना और उन्हें रसोई के काम में आसानी देना है।

haryana government launches har ghar har grihini yojana  rupee cylinder scheme ()

क्या है हर घर हर गृहिणी योजना?

हर घर हर गृहिणी योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है, जिसके तहत 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस योजना का मकसद गरीब और अंत्योदय परिवारों को सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है, ताकि उनके खर्चे में थोड़ी कमी आ सके और उन्हें राहत मिल सके। इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार को सालाना 12 बार गैस सिलेंडर की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ताओं को इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, और 500 रुपए से अधिक की राशि उन्हें हर महीने वापस की जाएगी। 

जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो सरकार हर महीने सिलेंडर खरीदने पर 500 रुपये से अधिक की राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा करेगी। इस प्रक्रिया को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) कहते हैं। इसका मतलब है कि आपको सब्सिडी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पैसा सीधे आपके खाते में आ जाएगा।

हर घर हर गृहिणी योजना का खास मकसद

  • बीपीएल परिवारों को सस्ते दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर रसोई गैस की उनकी जरूरतों को पूरा करना।
  • गैस की कीमत कम होने से परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
  • रसोई गैस की सुविधा मिलने से गृहिणियों को स्वच्छ ईंधन मिलेगा और वे सुरक्षित तरीके से खाना बना सकेंगी।
  • पारंपरिक ईंधनों के इस्तेमाल को कम करके परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
  • प्रदूषणकारी ईंधनों के इस्तेमाल को कम करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान होगा।
  • हरियाणा के कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करके सामाजिक ताना बाना को बढ़ावा देना।
  • डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचकर पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करना।

इसे भी पढ़ें: Lado Protsahan Yojana 2024: आपकी बेटी उठा सकती है 1 लाख रुपए का लाभ, यहां जानें सबकुछ

हर घर हर गृहिणी पोर्टल के लिए पात्रता 

  • आपको हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का परिवार बीपीएल कैटेगरी में आना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है।
  • आवेदक के पास एक वैध फैमिली आईडी होनी चाहिए जिसमें परिवार की आर्थिक स्थिति और वार्षिक आय की सही जानकारी दर्ज हो।
  • अंतोदय और बीपीएल परिवारों के तहत आने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक के पास पीएम उज्ज्वला योजना के तहत एक वैध गैस कनेक्शन होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आयुष्मान कार्ड या बीपीएल राशन कार्ड होने से पात्रता साबित करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 2024: जानें कैसे इस योजना के तहत मिलते हैं महिलाओं के 1-1 हजार रुपये?

haryana government launches har ghar har grihini yojana  rupee cylinder scheme

हर घर हर गृहिणी पोर्टल के लिए जरूरी कागजात 

  • परिवार पहचान पत्र (Family ID)
  • गैस कनेक्शन कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।