गार्डनिंग के साथ-साथ किसानी भी करते हैं, तो PM किसान योजना में ऐसे करें रजिस्टर, मिलेगी छह हजार रुपये की आर्थिक मदद

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी किसानों को भी सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है।

 
How  get PM Kisan Samman Nidhi benefits

अगर आप गार्डनिंग के साथ-साथ किसानी भी करते हैं, तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत खुद को रजिस्टर करके आर्थिक मजबूत बना सकते हैं। यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है और इसकी पूरी फंडिंग भी केंद्र सरकार के जरिए होती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक की कृषि योग्य भूमि है। योजना के तहत पात्र किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो कि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाती है।

How can I check my PM Kisan Yojana installment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार ने छोटे किसानों के हित में फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत हर एक किसान को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम उनके बैंक अकाउंट में तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

PM किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • यहां नीचे स्क्रॉल करके आप New Farmers Registration का विकल्प चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें Rural Farmer Registration और Urban Farmer Registration का विकल्प चुन लें।
  • यहां आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य का चुनना होगा।
  • फिर मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको अपनी बुनियादी जानकारी भरनी होगी।
  • फिर फॉर्मर टाइप में स्मॉल का ऑप्शन चुन लें।
  • इसके बाद लैंड रजिस्ट्रेशन फिल कर लें, जिसमें आपको जमीन की सारी जानकारी देनी होगी।
  • आखिर में सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करके सेव बटन पर क्लिक कर लें।
How can check my PM Kisan Yojana installment

PM किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • निर्वाचन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन से सम्बंधित जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक

इस योजना से शहरी किसानों को काफी लाभ हो सकता

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी किसानों को भी सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है। लेकिन, यह योजना ऐसे किसानों के लिए है, जिनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक की उपजाऊ जमीन है। हालांकि, योजना के तहत किसानों को मिलने वाली आर्थिक सहायता से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, जिससे शहरी किसानों को काफी लाभ हो सकता है।

इसके अलावा, योजना के तहत किसानों को कृषि के आधुनिक तरीकों और तकनीकों के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी शहरी किसानों के लिए भी उपयोगी हो सकती है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता 3 किस्तों में प्रदान की जाती है।

इस योजना का मकसद, छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन देना है। इस योजना के तहत, किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम हर चार महीने में तीन किस्तों में दी जाती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP