इस बार देने वाली हैं वोट तो वोटर कार्ड नंबर से लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

अगर आप वोट देने वाले हैं तो इसके लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का होना जरूरी दस्तावेज में से एक है।

 
name in voter list  voter id

अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है तो आप वोटर कार्ड बनवा सकते हैं या फिर आपने पहले वोटर कार्ड बनवा लिया है और आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप इन आसान तरीकों को अपना करके अपना नाम वोटर लिस्ट में खोज सकते हैं। अगर किसी वजह से आपका नाम अपने निर्वाचन क्षेत्र की विभाग से जारी की गई लिस्ट में नाम नहीं मिलता है तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर के जानकारी ले सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड क्यों है जरूरी

दरअसल, वोट डालना हर भारतीय नागरिक का अधिकार होने का साथ साथ जिम्मेदारी भी है। अगर आप वोट देने वाले हैं तो इसके लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का होना जरूरी दस्तावेज में से एक है। वोटर आईडी कार्ड समय समय पर आम चुनाव में अपडेट होता रहता है तो इसलिए वोट देने से पहले अपना नाम जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए ऑनलाइन चेक करना भी बेहतर विकल्प हो सकता है।

how to check your name in voter list

अक्सर वोटर आईडी कार्ड से जुड़े कामों के लिए वोटर्स को साइबर कैफे जाना पड़ता है। इन आसान तरीकों से आप घर बैठे भी वोटर आईडी कार्ड के नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं। क्योंकि अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है तो आप इसके सहारे से ऑनलाइन प्रिंट की गई फोटोकॉपी के आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी कार्ड के साथ आप वोट दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Voter ID के लिए 17 साल की उम्र में कर सकेंगे अप्लाई, जानें सारी डिटेल्स

वोटर कार्ड नंबर से लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए, आपको इन तरीकों का पालन कर सकते हैं:

    • चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
    • "पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें" टैब पर क्लिक करें।
    • अपने 10 नंबर वाले वोटर कार्ड का नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
    • "सर्च" बटन पर क्लिक करें।
    • अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, तो आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपका नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, लिंग, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, और मतदान केंद्र का नाम शामिल होगा।

आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देखने के लिए इन तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • अपने मोबाइल फोन से "ELE <अपना वोटर कार्ड नंबर>" टाइप करें और इसे 56677 पर भेजें।
  • 1950 पर कॉल करें और "1" दबाएं। इसके बाद अपना वोटर कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • चुनाव आयोग का "Voter Helpline, Saksham App, cVIGIL App और Voter Turnout App" ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अपना वोटर कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद जानकारी हासिल कर सकते हैं।
check your name in voter list

इस बात का ध्यान दें कि वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए, आपको अपना वोटर कार्ड नंबर जानना आवश्यक है। अगर आप अपना वोटर कार्ड नंबर भूल गए हैं, तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर "वोटर कार्ड नंबर खोजें" टैब का इस्तेमाल करके उसे दोबारा हासिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Voter Id कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

चुनाव आयोग की वेबसाइट से कैसे वोटर कार्ड नंबर खोजें

  • चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • "वोटर कार्ड नंबर खोजें" टैब पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला, और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दर्ज करें।
  • "सर्च" बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, तो आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपका नाम, वोटर कार्ड नंबर, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र का नाम शामिल होगा।

इस बात का ध्यान दें कि वोटर कार्ड नंबर खोजने के लिए, आपको अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला, और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी जानना आवश्यक है। अगर आप इनमें से किसी भी जानकारी को भूल गए हैं, तो आप अपना वोटर कार्ड नंबर दोबारा हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के क्षेत्रीय विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP