लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका मकसद बालिकाओं के शिक्षा और विकास को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत बालिकाओं को अलग-अलग प्रकार की आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं, ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और एक आजाद जीवन जी सकें।
लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है?
लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है, जिसका खास मकसद बालिका जन्म को प्रोत्साहित कर, उन्हे आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत 1 अगस्त और इसके बाद जन्म लेने वाली बेटियों को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक निर्धारित किस्तों में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले लाभ योजना के प्रकार और राज्य के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं। आमतौर पर इस योजना के तहत ये लाभ प्रदान किए जाते हैं। बालिकाओं को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कई राज्यों में इस योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल की फीस में छूट दी जाती है। बालिकाओं को मुफ्त पुस्तकें और यूनिफॉर्म प्रदान किए जाते हैं। मेधावी बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। बालिकाओं को रोजगार के लिए जरूरी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है।
जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक निर्धारित किस्तों में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। बालिका जन्म प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहयोग पाकर लोग बेटी जन्म को बोझ समझने की जगह उनके जन्म को सम्मान देंगे। लाभार्थी बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक कुल 7 किस्तों में 1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस
इस योजना के लिए पात्रता मानदंड
- प्रसूति राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल या अनुमोदित निजी चिकित्सा संस्थान में होना जरूरी है।
- गर्भवती महिला को ANC जांच के बाद राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।
- इस योजना में किसी विशेष जाति, आय वर्ग या श्रेणी को महत्व नहीं दिया गया है।
- लाभार्थी बालिका का जन्म 1 अगस्त और इसके बाद का होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना में सरकार करेगी 21 हजार रुपये का निवेश, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 7 किस्तों में 1,50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- पहली किस्त - बेटी के जन्म के समय 2,500 रुपये
- दूसरी किस्त - बेटी के एक साल होने के बाद 2,500 रुपये
- तीसरी किस्त - बेटी जब पहली कक्षा में प्रवेश करेगी 4,000 रुपये
- चौथी किस्त - बेटी जब छठवी कक्षा में प्रवेश करेगी 5,000 रुपये
- पांचवी किस्त - बेटी जब दसवीं कक्षा में प्रवेश करेगी 11,000 रुपये
- छठवी किस्त - बेटी जब 12वीं कक्षा में प्रवेश करेगी 25,000 रुपये
- सातवीं किस्त - बेटी जब कॉलेज से पास हो जाएगी या उसकी उम्र 21 साल की होगी उस समय उसको 50,000 रुपये मिलेंगे।
योजनाओं की शर्तें और लाभ समय-समय पर बदल सकते हैं। इसलिए, सटीक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क करना सबसे अच्छा है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों