Birthday Messages for Daughter In Hindi: जन्मदिन सभी के लिए बेहद ही खास दिन होता है। कई लोग जन्मदिन की तैयारी में सप्ताह भर पहले ही लग जाते हैं।
जन्मदिन जब प्यारी बेटी का हो तो माता-पिता के साथ घर के अन्य सदस्य भी काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन कई बार जब बेटी घर से बाहर रहती है, तो माता-पिता मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देते हैं।
अगर आप भी दूर बैठी अपनी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Birthday Messages For Daughter In Hindi (बर्थडे मोसेज फॉर डॉटर इन हिंदी)
1- तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया
घर-आंगन को खुशियों से महकाया
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा बिटिया हमारी !
Happy Birthday Little Daughter !
2. तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकें
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकें !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी !
इसे भी पढ़ें:Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
3. खुशियों की तू चाबी है
अपने मन की रानी है
तेरे होने से खुशहाल है घर अपना
दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना !
Happy Birthday Beti !
Birthday Quotes For Daughter In Hindi (बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर इन हिंदी)
4. आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है
इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है
बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है
जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
5. खुश रहो, आबाद रहो
घर में रहो या हॉस्टल में रहो
जहां रहो, मुस्कुराती रहो
यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो !
Happy Birthday Daughter !(मां को इन मैसेज से दीजिए जन्मदिन की बधाई)
6. बेटी, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ
किंतु हमारे लिए तो तुम
हमेशा प्रिय एवं Cute Baby Girl ही रहोगी !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
7. तुम मेरी बेटी ही नहीं मेरी सबसे
अच्छी दोस्त भी हो !
इतना समझने के लिए धन्यवाद।
Happy Birthday Daughter !
Birthday Wishes for Daughter In Hindi (बर्थडे विशेज फॉर डॉटर इन हिंदी)
8. चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी !
Happy Birthday Beti !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Father In Hindi: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई
9. आशाओं के दीए जलें
खुशियों के गीत बजें
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी
हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
जन्मदिन की बधाई बेटी !
10. तुम हो पापा की सबसे लाडली
नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी
इस खास दिन पर पापा की है दुआ
पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू !
Happy Birthday Daughter !
11. हां, एक मां के तौर पर मुझे कभी-कभी
बहुत सख्ती से काम लेना पड़ता है
मुझे तुम्हारी बहुत चिंता है, क्योंकि
तुम मेरी एकमात्र प्यारी राजकुमारी हो !
जन्मदिन की बधाई बेटी !
12. घर की रोशनी तुम
दिलों की धड़कन तुम
हमारा सुकून तुम
परिवार की जान तुम।
जन्मदिन मुबारक प्यारी बेटी !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों