herzindagi
aapki beti hamari beti yojana benefits

'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना में सरकार करेगी 21 हजार रुपये का निवेश, ऐसे मिलेगा आपको फायदा

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना में निवेश कर सकती हैं और कैसे इसका लाभ उठा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 18:26 IST

सरकार के द्वारा समय-समय पर कई सारी योजनाएं लोगों के लिए शुरू की जाती हैं। इन योजनाओं से लोगों को कई प्रकार से लाभ मिलता है। आपको बता दें कि 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना के अनुसार सरकार आपकी पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये का निवेश एलआईसी में करती है और दूसरी बेटी होने पर सरकार हर साल 5 हजार रुपये भी आपको देगी। इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकती हैं और इस योजना के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

क्या है 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना?

apki beti hmari beti yojana

आपको बता दें कि इस योजना को हरियाणा सरकार ने साल 2015 में शुरू किया है ताकि इससे लड़कियों के जन्म के बाद उनकी पढ़ाई और शादी में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी ना आए। इस योजना की मदद से सरकार हरियाणा में रह रहे लोगों की बेटियों को लाभ दे पायेगी और इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग के अंतर्गत रखा गया है।

इस योजना से सरकार पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये का निवेश एलआईसी में करती है और वहीं परिवार में दूसरी बेटी होने पर हर साल 5 हजार रुपये भेजती है। आपको बता दें कि इस योजना से मुख्य रूप से पिछड़े वर्ग की लड़कियों को आर्थिक सहयोग मिलता है।(सरकार देगी शादी के लिए लड़कियों को 51 हजार रुपये का शगुन, ऐसे करें अप्लाई)

सरकार के द्वारा दी जाने वाली यह राशि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के नाम पर निवेश होती है लेकिन लड़की की उम्र 18 साल पूरे होने के बाद ही यह राशि निकाली जा सकती है। इसके साथ-साथ आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होता है।

इसे जरूर पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)।इसके बाद आपको स्कीम फॉर चिल्ड्रेन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा।

इसके बाद इसमें आपको अपनी बेटी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल और अपनी बैंक की डिटेल्स, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो को आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा। इसके बाद आपको सारी जानकारी चेक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद वेरिफिकेशन भी होगा और फिर आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- भारत सरकार की इन 3 बेस्‍ट योजनाओं से आपकी लाडली का भविष्‍य होगा बेहतर

इस प्रकार से आप इस योजना को लाभ उठा सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।