कम फीस में करें दिल्ली के सबसे सस्ते प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई

दिल्ली के इन प्राइवेट मेडिकल से करें कम फीस में मेडिकल की पढ़ाई, नहीं लगेगा लाखों का चुना। 

 

private medical colleges of delhi with low fee structure

भारत की राजधानी दिल्ली में दूर- दूर से छात्र नौकरी और पढ़ाई करने आते हैं। दिल्ली में कई बड़े नामी कॉलेज है, ऐसे में अगर आप भी कम फीस में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप दिल्ली के किन कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर सकती हैं। इन कॉलेज में कम फीस होने के साथ ही आपको अन्य कई सुविधाएं भी मिल जाएगी। ऐसे में अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपको ज्यादा फायदा होने वाला है।

हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (Hamdard Institute of Medical Sciences Research)

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की बात करें तो दिल्ली में स्थित 'हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च' का नाम भी आता है। अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तुलना में इस मेडिकल कॉलेज की फीस काफी कम है। ऐसे में आप यहां से अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर सकती हैं।

आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (Army College of Medical Sciences)

Army College of Medical Sciences

आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड एक मेडिकल कॉलेज है। इस कालेज में हर साल केवल 100 छात्रों को एडमिशन मिलती है। यहां एडमिशन लेकर भी आप चाहे तो काफी कम बजट में मेडिकल की पढ़ाई कर सकती हैं। हालांकि इस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको 12वीं के बाद NEET UG की परीक्षा देना होगा।

इसे भी पढ़ें :Medical Colleges in India: भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? एडमिशन से पहले जानें सीट और फीस

जीडी गोयनका विश्वविद्यालय (GD Goenka Healthcare Academy)

जीडी गोयनका विश्वविद्यालय से भी आप चाहे तो मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। जीडी गोयनका विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप यहां के फीस से जुड़ी सारी जानकारी जान सकते हैं। यहां एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का एग्जाम देने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें :ये हैं भारत के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, जानें यहां कैसे मिलेगा दाखिला

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP