Koffee with Karan के हालिया एपिसोड ने कई लोगों को नाराज किया है। शो में मेहमान बनकर आए क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की बातों से लोग काफी नाराज है। दरअसल इस शो में हार्दिक पांड्या ने महिला-विरोधी कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
इस शो के होस्ट करण जौहर दोनों क्रिकेटरों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में बातें करते हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या अपनी महिला मित्रों से नाइट क्लबों में मिलने और उनसे जुड़ी बातें करने लगते हैं जिसमें महिला विरोधी कई आपत्तिजनक बातें होती हैं।
हार्दिक ने बताया कि वो नाइट क्लब में महिलाओं की बातों से ज्यादा उन्हें देखने पर फोकस करते थे। साथ ही पांड्या ने इस बारे में भी बात की, कि कैसे उनकी फैमली यौन गतिविधियों को काफी सहज तौर पर लेती हैं।
Read more: “पत्नी के साथ गलत हरकतें हो रही थी और 100 लोग वीडियो बना रहे थे”
हार्दिक ने एक वाकया सुनाया कि जब वे अपने माता-पिता के साथ एक पार्टी में गए थे। वहां उन्होंने पार्टी में मौजूद लड़कियों के साथ उनके ‘सीन’ के बारे में पूछा जिसके बाद हार्दिक ने कुछ लड़कियों की ओर इशारा किया और कहा, "ये वाली, ये वाली और ये वाली।“
हार्दिक पांड्या ने की महिला विरोधी बातें
करण जौहर ने केएल राहुल से उनके एक शर्मिंदगी भरे पल के बारे में पूछा जब उनके कमरे में उनकी मां को कंडोम मिला था और उन्होंने पिता से उन्हें डांटने के लिए कहा था। पिता ने उनकी खूब पिटाई लगाई थी लेकिन बाद में सुरक्षित यौन संबंध बनाने को लेकर उनकी तारीफ भी की थी।
Read more: फियरलेस नाडिया, इस हंटरवाली की कहानी जानिए
इसके बाद हार्दिक पांड्या भी इस मामले में कूदे और कहा कि उनकी सेक्स लाइफ को लेकर उनके माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं रही। उन्होंने बताया कि वो अपने माता-पिता को बताते थे कि ‘वो आज करके आये हैं’ हार्दिक की बात पर करण को विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसी बातों के लिए एक परिवार इतना सहज भी हो सकता है।
A thread on all the creepy, misogynist, racist, and problematic things Hardik Pandya said on Koffee With Karan:
— Sreeparna Mazumder (@Sreeep) January 6, 2019
1) KJo: Why don't you ask women's names at nightclubs?
HP: I like to watch and observe how they move. I'm little from the Black side so I need to see how they move.
हार्दिक पांड्या को उनके इस रवैये के लिए सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। हार्दिक पांड्या की टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्यादातर ट्वीट्स में उन्हें महिला-विरोधी और शर्मनाक बताया गया है। कुछ यूजर्स ने ना सिर्फ हार्दिक पंड्या की टिप्पणियों पर अपनी निराशा जाहिर की बल्कि इस एपिसोड को प्रसारित करने के लिए शो को भी कोसा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों