herzindagi

हमारी लड़ाई सिर्फ एक ही...जानें कौन थीं शाह बानो, HAQ मूवी में जिसका किरदार निभा रही हैं यामी गौतम?

हाल ही में HAQ मूवी के कुछ गीने रिलीज हुए हैं। वहीं टीजर में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। इस टीजर को देखने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हैं शाह बानो?
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 13:14 IST

यामी गौतम (Yami Gautam) हम सबके सामने फिर बड़े पर्दे पर एक दमदार कहानी के साथ पेश हुई हैं। इस मूवी में अभिनेत्री ने दर्शकों को एक ऐसे केस के बारे मे बताया है, जिसके लिए एक मुस्लिम महिला ने लगभग 7 साल कानूनी लड़ाई लड़ी। हम बात कर रहे हैं शाह बानो केस की। बता दें कि ये फिल्म साल 1985 में सुप्रीम कोर्ट में हुए ऐतिहासिक केस पर बनाई गई है, जिसमें शाह बानो बनाम मोहम्मद अहमद के नाम की फाइल दाखिल हुई। इस केस के दौरान पूरे देश में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर एक नई बहस छिड़ गई। फिल्म में अहम लीड यामी गौतम और इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस मूवी के ट्रेलर के आने

शाह बानो कौन थीं?

शाह बानो मध्य प्रदेश के इंदौर में रहा करती थीं। वहीं उनका निकाह मोहम्मद अहमद से हुआ था, जो कि एक वकील थे। उनके पति मोहम्मद ने साल 1978 में 62 वर्ष की उम्र में तलाक दे दिया। तब उन्होंने पति से गुजारा भत्ता के रूप में 500 रुपये की मांग की थी। ऐसे में इनके मामले ने साल 1981 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

yami gautam

उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता(CRPC) की धारा 125 के तहत ये मांग की। इस मांग पर पति मोहम्मद ने भत्ता देने के लिए मना कर दिया और कहा कि भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक, इद्दत की मुद्दत तक ही पत्नी को गुजारा भत्ता पति से मिलता है।

किसे कहते हैं इद्दत?

मुस्लिम पर्सनल लॉ के अनुसार, इद्दत तीन महीने का अवधि को कहते हैं। ये पति की मौत या तलाक के बाद पत्नी को निभानी पड़ती है। हालांकि, परिस्थिति के अनुसार भी इद्दत की समय सीमा में बदलाव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें - नमाज और कलमा में क्या होता है अंतर? जानिए मुसलमान इन्हें क्यों और कब पढ़ते हैं

जब सुनाया गया फैसला?

लंबी सुनवाई के बाद साल 1985 में सुप्रीम कोर्ट में शाह बानो की जीत हुई। कोर्ट ने कहा कि धारा 125 धर्म को नहीं मानती ये सभी नागरिकों पर लागू होती है।

हालांकि, बाद में मुस्लिम समुदाय के एक बड़े वर्ग ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद राजीव गांधी सरकार पर दबाव पड़ा और उन्हें साल 1986 में मुस्लिम महिला (तलाक पर संरक्षण अधिनियम) को पास करना पड़ा। इसका प्रभाव शाह बानो के मामले पर पड़ा और बाद में इद्दत की अवधि तक ही भत्ता मिला।

क्या कहता है HAQ मूवी का टीजर?

बता दें कि इस मूवी के टीजर में यामी गौतम और इमरान हाशमी की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। अगर आप इसका ट्रेलर देखना चाहती हैं तो जंगल पिक्चर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाकर लेटेस्ट टीजर को देख सकती हैं।

haq movie

ट्रेलर में यामी गौतम बनी साजिया बानो एक कानूनी लड़ाई लड़ रही है, जबकि उनके पति इमरान हाशमी हैं, जिनका पेशा वकील है। हक मूवी में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के अधिकारों को उजागर किया गया है और उनके आत्मसम्मान पर बात की गई है।

इसे भी पढ़ें - बुर्का, अबाया और हिजाब: एक जैसे दिखने वाले ये लिबाज एक दूसरे से कितने अलग हैं?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- i

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।