Mother's Day Wishes 2025: ‘मातृ देवो भव’ यानी मां देवता के समान है। कहा जाता है कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते हैं इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। मां एक ऐसा शब्द है, जिसे बच्चा सबसे पहली बार बोलता है। मां ही एक इंसान होती है, जो अपने बच्चे को निस्वार्थ प्यार करती है। मां के त्याग और समर्पण को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल काम है। वैसे तो इस साल 11 मई को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाएगा, लेकिन मां के प्रति प्यार और आदर दिखाने के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं होती है।
आमतौर पर लोग मदर्स डे के दिन अपनी मां के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस खुशी के मौके पर आप अपने मां को इन विशेज, मैसेज और कोट्स के जरिए मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं।
1. मां-बेटी का रिश्ता होता है खास
इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास
बेटी को जन्म देकर मां को मिलती है नई दोस्त
और एक मां में बेटी को मिलती है पहली दोस्त।
हैप्पी मदर्स डे 2025
2. हमें डांटती है फिर खुद भी रोती है
वह कोई और नहीं हमारी मां होती है।
Happy Mother's Day!
3. मांग लूं यह दुआ कि फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही मां मिले।
Happy Mother's Day Maa!
4. तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां
कहीं बिकती नहीं
मां महंगे होटलों में
आज भी भूख मिटती नहीं।
मदर्स डे मुबारक मां!
इसे भी पढ़ें- Mothers Day 2025 History & Significance: जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व
5. सर पर जो हाथ फेरे
तो हिम्मत मिल जाए
मां एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाए।
Happy Mother's Day Mom!
6. रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है
वो मां ही है
जो धूम में भी छांव जैसी है।
हैप्पी मदर्स डे!
7. किसी ने रोजा रखा
किसी ने उपवास रखा
कुबूल उसका हुआ
जिसने अपनी मां को पास रखा।
हैप्पी मदर्स डे 2025
8. चलती फिरती हुई आँखों से अज़ां देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।
Happy Mother's Day!
इसे भी पढ़ें- Mother's Day Special Movies: इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ बिताएं टाइम, घर पर ही बैठकर देखें ये इमोशनल फिल्में
9. अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
हैप्पी मदर्स डे 2025!
10. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे मां!
11. किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।
Happy Mother's Day!
12. मेरी मां का आशीर्वाद वो टीका है
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है।
Happy Mother's Day Maa!
13. हजारों गम हो फिर भी
मैं खुशी से फूल जाता हूं
जब हंसती है मेरी मां
मैं हर गम भूल जाता हूं।
मदर्स डे मुबारक मां!
14. मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है
मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
Happy Mother's Day Mom!
15. बच्चा था भूखा और आंखों में अश्क जरूर था
उस फरिश्ते का करिश्मा भी एक फितूर था
गोद में बसी माया ने उस भूक को भुला दिया
मां की लोरी के जादू ने उसे फिर से सुला दिया।
मदर्स डे की बधाई हो मां!
16. तुझे मेरी हर बुराई का पता था
पर तूने मेरी अच्छाइयों को सराहा
मैं था तो बस खामियों को पुतला
तूने मेरी खूबसूरती को तराशा...
मदर्स डे की तुझे ढेरों बधाई मां!
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।