herzindagi
Best movies to watch with mom

Mother's Day Special Movies: इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ बिताएं टाइम, घर पर ही बैठकर देखें ये इमोशनल फिल्में

क्या आप इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं? अगर हां, तो यहां हम ऐसी इमोशनल फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो मां और बच्चों के प्यार पर बेस्ड हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-09, 14:15 IST

11 मई 2025 को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। मदर्स डे एक ऐसा खास दिन होता है जब हम अपनी मां को प्यार, ममता और अनगिनत बार त्याग करने के लिए शुक्रिया कह सकते हैं। हालांकि, मां के प्यार का कोई मोल नहीं है। लेकिन, यह एक छोटी-सी कोशिश हो सकती है, जिससे हम उन्हें खास महसूस करा सकें। मां को खास महसूस कराने के लिए कुछ लोग फूल या गिफ्ट देते हैं।

अगर आप इस मदर्स डे अपनी मां के लिए कुछ अलग करना चाहती हैं, तो फूलों या गिफ्ट की जगह उन्हें अपना टाइम दें। जी हां, यह आपकी मां के लिए सबसे खूबसूरत तोहफा हो सकता है। तो इस मदर्स डे आप अगर बाहर जाने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं, तो घर पर ही मां के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं। क्वालिटी टाइम में आप मां के लिए खाना बना सकती हैं और उनके साथ फिल्में भी देख सकती हैं। अगर आप मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, तो आज हम यहां आपके लिए ऐसी ही इमोशनल फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें मां और बच्चों की बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

मदर्स डे पर मां के साथ देख सकती हैं ये फिल्में

निल बट्टे सन्नाटा

mothers day special movies

यह फिल्म एक सिंगल मदर पर बेस्ड है, जो अपनी बेटी के साथ पढ़ाई करती है। इस फिल्म में एक मां की सपने पूरे करनी चाहत और बेटी के लिए प्यार देखने को मिलता है। निल बट्टे सन्नाटा फिल्म की कहानी कई बार इमोशनल करती है, तो कई बार सपनों को पूरा करने की इंस्पिरेशन भी देती है। इस फिल्म में स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला और रत्ना पाठक शाह ने लीड रोल किया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: शेफाली शाह से लेकर नरगिस दत्त तक, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निभाया अपने से बड़े एक्टर की मां का किरदार

हेलीकॉप्टर ईला

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने लीड रोल निभाया है। हेलीकॉप्टर ईला फिल्म की कहानी एक ऐसी मां पर बेस्ड है, जो बहुत टैलेंटेड है लेकिन अपने बेटे की चिंताओं में डूबी रहती है और उसका पूरा फोकस बेटे का करियर बनाने पर है। फिल्म में नारीत्व और पितृत्व जैसे टॉपिक्स भी छेड़े गए हैं। हेलीकॉप्टर ईला फिल्म में काजोल के साथ नेहा धूपिया और रिद्धि सेन लीड रोल में नजर आई हैं। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

मिमी

यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। मिमी की कहानी एक ऐसी महिला पर है जो पैसों के लिए सरोगेट मदर बनती है। लेकिन, फिर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है कि बच्चे के माता-पिता उसे लेने से मना कर देते हैं। फिर सरोगेट महिला ही बच्चे को पालती है और उसके इमोशन्स भी उससे जुड़ जाते हैं। फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

मॉम 

films to watch on mothers day (2)

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। मॉम फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो अपनी सौतेली बेटी का बदला लेना चाहती है। क्राइम थ्रिलर फिल्म मॉम को जी 5 पर फ्री में देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर नेहा धूपिया तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर की बात...नई मांएं ले सकती हैं इंस्पिरेशन

इंग्लिश विंग्लिश 

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और शांत स्वभाव वाली हाउसवाइफ है। लेकिन, फिर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है महिला के आत्मसम्मान पर बन आती है तब वह अंग्रेजी सीखती है और अपने लिए स्टैंड लेती है। इंग्लिश विंग्लिश फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।