शेफाली शाह से लेकर नरगिस दत्त तक, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निभाया अपने से बड़े एक्टर की मां का किरदार

बॉलीवुड में कई ऐसी हिरोइन हैं, जिन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किरदान निभा कर पॉपुलैरिटी पाई। लेकिन इसमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने से बड़े उम्र वाले एक्टर की मां का किरदान निभाया है। यहां जानिए उनके नाम-
 actress performing mother role of older actors

Who Actress Performing Mother Role Of Older Actors: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और किरदार से लोगों का दिल जीत लेती हैं। इनमें से कुछ रोल ऐसे हैं, जिन्हें दर्शक आज भी भुला नहीं पाए हैं। फिर चाहे वह किसी फिल्म में मां का किरदार हो, पिता का, पति का या पत्नी का। लेकिन वहीं कुछ हिरोइनों ने फिल्मी पर्दे पर कम उम्र में अपने से बड़े हीरो की मां का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की। इस लेख में आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने से ज्यादा उम्र वाले एक्टर की मां का रोल निभाकर लाइमलाइट बटोरी-

शेफाली शाह

Bollywood Actresses Shaifali shah

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म रेस अगेंस्ट टाइम में शेफाली शाह ने अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था। वहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन में उनके पति का किरदार निभाया था। लेकिन, आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है,कि उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 33 साल थी। वहीं अक्षय कुमार की उम्र 38 साल थी।

रीमा लागू

बॉलीवुड की दमदार अदाकार रीमा लागू ने 'मैंने प्यार किया', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'यस बॉस' जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों में मां का किरदार निभाया। इन किरदारों ने इन्हें हर घर में पहचान दिलाई। इन फिल्मों में उन्होंने सलमान खान, माधुरी दीक्षित जैसे जाने-माने कलाकारों की मां की भूमिका निभाई थी। वहीं साल 1999 में आई फिल्म "वास्तव: द रियलिटी" में उन्होंने अपने से बड़े एक्टर की मां का किरदार निभाया था। बता दें कि इस फिल्म में रीमा, संजय दत्त की मां बनी थी। हालांकि दोनों की उम्र में महज 1 साल का अंतर था।

नरगिस दत्त

Older Actors Mothers

साल 1957 में रिलीज हुई मदर इंडिया में नरगिस ने अपने से बड़े एक्टर की मां का किरदार निभाया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसमें अभिनेत्री ने राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त की मां का रोल निभाया था। बता दें कि रियल लाइफ में वह सुनील दत्त की पत्नी थीं। हालांकि, तीनों की उम्र में कोई खास फासला नहीं था।

सोनाली कुलकर्णी

Age Gap Roles

सलमान खान की फिल्म भारत में मां का किरदार बॉलीवुड की अदाकारा सोनाली कुलकर्णी ने निभाया था। इस दौरान एक्ट्रेस की उम्र 44 साल जबकि एक्टर की उम्र 53 साल थी।

इसे भी पढ़ें-कौन हैं Seema Singh? जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, कुछ महीने पहले खरीदा था लगभग शाहरुख खान के 'मन्नत' जितना महंगा पेंट हाउस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-instagram, imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP