जब आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय को किया गया था बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल, बॉडी शेमर्स को एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब

ऐश्वर्या राय की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में होती है। एक्ट्रेस को उनकी प्रेग्नेंसी और आराध्या के जन्म के बाद बढ़े हुए वजन के लिए काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन, ऐश ने मुहंतोड़ जवाब देकर बॉडी शेमर्स की बोलती बंद कर दी थी।
image

मां बनने का सफर हर महिला के लिए चैलेंजिंग और एक-दूसरे से अलग हो सकता है। प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद वजन बढ़ना काफी आम रहता है और पोस्टपार्टम में होने वाली इन दिक्कतों से कोई भी महिला अछूती नहीं रहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मां बनने की सफर में कई चैलेंजेस का सामना करना पड़ा है। ऐश्वर्या राय भी इन्हीं में से एक हैं। ऐश्वर्या की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में होती है। खासकर, अपने लुक्स और फिटनेस के लिए ऐश को हमेशा तारीफें मिली हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि बेटी आराध्या के जन्म के बाद एक्ट्रेस को उनके बढ़ते वजन के लिए काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन, उन्होंने इन बातों का असर अपने कॉन्फिडेंस पर नहीं होने दिया था और इनका मुंह तोड़ जवाब दिया था। चलिए, आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने उस वक्त क्या कुछ कहा था।

जब प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ते वजन के लिए ऐश्वर्या राय को किया गया था ट्रोल

aishwarya rai pregnancy and weight gain

ऐश्वर्या राय को प्रेग्नेंसी के बाद, उनके बढ़ते वजन के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ऐश ने नवंबर 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था। इसके बाद उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था और इसे लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स किए गए थे। हालांकि, ऐश ने बाद में एक इंटरव्यू में बॉडी शेमर्स को करारा जवाब देते हुए कुछ ऐसा कहा था जिससे हर नई मां को प्रेरणा मिल सकती है, "मुझे नहीं लगता है कि यह ऐसा कुछ है जिस पर इतना ध्यान देने या सोचने की जरूरत है...यह मेरे लिए बिल्कुल नॉर्मल है...मेरी बॉडी के लिए नॉर्मल है...वजन का बढ़ना हो या वॉटर रिटेंशन, मैं अपनी बॉडी को लेकर बिल्कुल भी असहज नहीं थी...जब भी मुझे अपनी बेटी से थोड़ा वक्त मिलता था...मैं बाहर जाती थी, लोगों से मिलती थी...अगर वजन बढ़ना मेरे लिए शर्म की बात होती...तो मैं घर में ही रहती और बाहर जाने से बचती....लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।"

रातों रात वजन कम करना नहीं है पॉसिबल

Aishwarya_Rai_cannes_2024_memes_1715916265972_1715916266132

डिलीवरी के बाद बढ़ते वजन को लेकर अक्सर नई मां का कॉन्फिडेंस कम होने लगता है और वह इसे कम करके अपनी पुरानी फिगर में लौटने की भी भरपूर कोशिश करती हैं। लेकिन, ऐश ने इसे भी नॉर्मल बताते हुए कहा था, "रातों-रात वजन कम करना पॉसिबल नहीं था...यह किसी के लिए भी संभव नहीं है, ये मेरा अपना फैसला था और मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं थी...अगर लोगों को इस बात से परेशानी थी...तो उन्होंने इस ड्रामे को एज्वॉय किया होगा...मुझे इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ा था...मैं अपनी बेटी के साथ अपनी नई जर्नी को एज्वॉय कर रही थी।"

यह भी पढ़ें- बेटी आराध्या के बर्थडे पर नहीं पहुंचे अभिषेक बच्चन, सोशल मीडिया पर फिर तेज हुईं अभिषेक-ऐश्वर्या के डिवोर्स की अटकलें

आपको ऐश्वर्या राय कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP