ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर को लेकर जब सोहेल खान ने लगाए थे एक्ट्रेस पर चौंका देने वाले इल्जाम, अभिषेक-ऐश के डिवोर्स की खबरों के बीच वायरल हुआ पुराना इंटरव्यू

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि निम्रत कौर संग अभिषेक के अफेयर की वजह से अभिषेक और ऐश अलग हो रहे हैं।
image


ऐश्वर्या राय इन दिनों अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों की लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की बढ़ती नजदीकियों की वजह से, ऐश-अभिषेक का रिश्ता टूट रहा है और दोनों अलग हो रहे हैं। लंबे वक्त से किसी भी फिल्मी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या के साथ शिरकत कर रही हैं और बच्चन परिवार अलग स्पॉट हो रहा है। इन्हीं सब बातों के चलते, दोनों के अलग होने के कयास लगने शुरू हुए थे। हालांकि, इन खबरों पर अभी कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में इन्हें अभी अफवाह कहना ही ठीक होगा। अभिषेक बच्चन से शादी से पहले, ऐश्वर्या का नाम कई बड़े सितारों के साथ जुड़ा था। सलमान और ऐश का अफेयर भी लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था। इन दोनों को 90 के दशक की पॉपुलर जोड़ियों में गिना जाता था। ऐश-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच, सोहेल खान का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में वह ऐश पर कई इल्जाम लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

सलमान-ऐश के अफेयर की खबरें फिल्मी गलियारे में थीं काफी चर्चित

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai divorce rumors
ऐश्वर्या राय इन दिनों पति अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों के अलग होने की खबरें खूब तूल पकड़ रही हैं। इसी बीच, सोहेल खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में वह, ऐश और सलमान को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान और ऐश 90 के दशक में रिलेशन में थे। कहा जाता है कि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। उस वक्त खबरें आई थीं कि सलमान ऐश को फिजिकली और इमोशनली टॉर्चर करते थे और इसी वजह से दोनों अलग हो गए थे। ऐश ने सलमान को लेकर उस वक्त कुछ बयान भी दिए थे। इसके बाद, ऐश का नाम विवेक ओबरॉय के संग जुड़ा था। ऐश को लेकर विवेक और सलमान के बीच भी काफी कुछ ऐसा हुआ था, जो आज भी फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय है।

ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर को लेकर जब सोहेल खान ने लगाए थे एक्ट्रेस पर चौंका देने वाले इल्जाम

how aishwarya rai got nandini role in hum dil de chuke sanam movie


कुछ वक्त पहले सोहेल ने ऐश्वर्या राय पर भड़ास निकालते हुए एक इंटरव्यू में सलमान-ऐश के ब्रेकअप को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि खान परिवार ने हमेशा ऐश को परिवार का एक सदस्य माना था। लेकिन, उन्होंने उनके और भाई के रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। इन्हीं बातों ने सलमान को इनसिक्योर बना दिया। सोहेल ने कहा था, "अब वह पब्लिकली रोती हैं...लेकिन जब भाई के साथ घूम रही थीं...हमारे परिवार के सदस्य की तरह हमारे घर आती थीं...क्या उस वक्त उन्होंने कभी इस रिश्ते को खुलकर एक्सेप्ट किया...कभी नहीं किया।"यह भी पढ़ें- क्या है अभिषेक और निम्रत के वायरल वीडियो का सच? क्यों निम्रत ने कहा था शादियां लंबी नहीं चलतीं...

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP