Mothers Day Poem 2024: मां, तू है मेरे जीवन की रानी...तेरे बिना जीवन है अधूरी कहानी...तेरे प्यार में पली-बढ़ी मैं...तेरे आशीर्वाद से खिली मैं...हैप्पी मदर्स डे 2024!
मदर्स डे, जिसे मदरिंग संडे भी कहा जाता है, माताओं और उन लोगों को मनाने और धन्यवाद देने का एक दिन है जो माताओं की तरह हमारी देखभाल करते हैं। यह दिन उन माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जो अपने बच्चों की परवरिश करती हैं, त्याग करती हैं और खुद को परिवार और समाज के लिए समर्पित कर देती हैं। इस दिन, बच्चे, साथी और परिवार के अन्य सदस्य अपनी मां को उपहार, कार्ड और अन्य अच्छी चीज़ें देकर उनके प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करते हैं। वहीं, हर बार की तरह इस साल भी मदर्स डे 12 मई रविवार को मनाया जाएगा।
1. तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक,
मुझ को अपनी मां की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
मुनव्वर राना
2. मां वो हस्ती है जिसमें खुशी होती है,
उनके बिना जिंदगी अधूरी होती है।
अमृता पृतम, Happy Mother's Day 2024!
3. बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर,
मां सब से कह रही है कि बेटा मजे में है।
मुनव्वर राना, हैप्पी मदर्स डे 2024!
मदर्स डे पर बधाई देने के लिए भेजें कविताएं (Mothers Day Poems in Hindi)
4. मां की प्रार्थना, है रक्षा कवच,
उसके आशीर्वाद से, मिलता है जीवन का फल।
हर पल करती है वो हमारी रक्षा,
मां है वो, जिसके बिना जीवन है अंधेरा।
Happy Mother's Day 2024!
5. जो मां के प्यार को समझ न सके,
उसने जिंदगी को समझना सिखा दिया।
मां की ममता की ओर जाती है,
हर दर्द और गम को भुलाती है।
6. मां है वो, जिसके बिना जीवन है अधूरा,
उसके प्यार से, खिलता है जीवन का हर फूल।
इसलिए हर पल करें उसकी कद्र,
क्योंकि मां है वो, जिसके बिना जीवन है असंभव।
हैप्पी मदर्स डे 2024!
बेटी की तरफ से मदर्स पर कविताएं (Mothers Day Poems from Daughter)
7. मां, तू है मेरे जीवन की रानी,
तेरे बिना जीवन है अधूरी कहानी।
तेरे प्यार में पली-बढ़ी मैं,
तेरे आशीर्वाद से खिली मैं।
हैप्पी मदर्स डे 2024!
8. मां, तू है मेरी सहेली,
हर पल करती है मेरी मदद, चाहे हो कोई भी घड़ी।
तेरे साथ हर पल है खुशी,
तेरे बिना जीवन में फैल जाएगी उदासी।
इसे भी पढ़ें: दूर होकर भी अपनी मां के साथ ऐसे करें मदर्स डे सेलिब्रेट
9. मां की ममता की ओर जाती है,
हर दर्द और गम को भुलाती है।
उसकी मुस्कान से सब कुछ भूल जाते हैं,
मां के बिना जिंदगी अधूरी रह जाती है।
Happy Mother's Day 2024!
मदर्स डे पर छोटी कविताएं भेज कर दें बधाई (Short Mothers Day Poems)
11. मां, तेरी गोद में ही सुकून है,
तेरी गोद में संसार का सारा सुख है।
तेरे आंचल की छांव में,
है मेरी जिंदगी का सबसे लम्हा।
12. मां की दुआ है जीवन का आशीर्वाद,
जिससे मिलता है हर मुश्किल का समाधान।
मां की दुआ है सफलता की कुंजी,
जिससे खुल जाते हैं हर तरफ खुशियों के द्वार।
Happy Mother's Day 2024!
13. चलती फिरती हुई
आंखों से अजा देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
मुनव्वर राना
मदर्स डे पर दिल छू लेने वाली कविताएं (Heart Touching Mothers Day Poems)
14. मां की ममता, एक अनमोल रत्न,
उसके त्याग से, जगमगाता है जीवन का हर पल।
हर पल करती है वो हमारी परवाह,
मां है वो, जिसके बिना जीवन है बेकार।
Happy Mother's Day 2024!
इसे भी पढ़ें: Mother's Day 2024 के मौके पर इन खूबसूरत तोहफे से अपनी मां को कर सकती हैं खुश, यहां देखें यूनिक गिफ्ट आइडिया
15. इस जिंदगी ने हर एक रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे धागों की सजावट है देखी
उसके चेहरे पर कभी न शिकायत देखी
मैंने ममता में कभी न थकावट देखी।
16. मुनव्वर राना कहते हैं कि,
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां जब भी गुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे 2024!
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों