Govt Jobs Without Exam: बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए HAL में ऐसे करें अप्लाई

Govt Jobs Without Exam: बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में , इन चरणों का पालन करें। हैदराबाद में होगी इंटरव्यू।

 
What criteria for HAL recruitment

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों के लिए अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। HAL में कुल 124 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार HAL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hal-india.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर लेने चाहिए। इन भर्तियों के लिए परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने का मौका मिलेगा।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में सरकारी नौकरी पाने के लिए, इन चरणों का पालन करें

  • विभागीय विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें।
  • ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करें
  • अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।
  • विभाग द्वारा तय किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • अच्छी तरह से चेक करने के बाद सबमिट करें।
What is the criteria for HAL recruitment  ()

रिक्त पदों की संख्या और तारीख

  • वॉक-इन इंटरव्यू की तारीख: 23 मई 2024 (ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अपरेंटिस)
  • वॉक-इन इंटरव्यू की तारीख: 24 मई 2024 (अन्य पद)
  • ग्रेजुएट अपरेंटिस: 64 पद
  • डिप्लोमा अपरेंटिस: 35 पद
  • जनरल अपरेंटिस: 25 पद

इंटरव्यू का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक। इंटरव्यू स्थल HAL, हैदराबाद

आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • अंक पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
criteria for HAL recruitment  ()

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट अपरेंटिस

  • संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री (BE या B.Tech)
  • 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (सामान्य या ओबीसी)
  • 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी)

इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम, जरूर मिलेगी सफलता

डिप्लोमा अपरेंटिस

  • संबंधित विषय में डिप्लोमा (ITI या Polytechnic)
  • 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (सामान्य या ओबीसी)
  • 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी)

जनरल अपरेंटिस

  • 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण
  • 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (सामान्य या ओबीसी)
  • 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण (एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी)
What is the criteria HAL recruitment

HAL में नौकरी पाने के लिए, आपके पास इस विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। HAL जॉब नोटिफिकेशन 2024 के मुताबिक, ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, जबकि डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए डिप्लोमा होना जरूरी है। अन्य जानकारी वेबसाइट पर चेक की जा सकती है। सरकारी नौकरी पाने के लिए, रोजगार समाचार जैसी वेबसाइटों और पत्रिकाओं के जरिए सरकारी भर्तियों की घोषणाओं पर नजर रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Govt Jobs Without Exam: बिना एग्जाम दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा अपने अपरेंटिस भर्ती 2024 कार्यक्रम के तहत चयनित उम्मीदवारों को हैदराबाद और देश के अन्य शहरों में नियुक्ति दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को वेतन और अन्य भत्ते अपरेंटिस एक्ट, 1956 के अनुसार प्रदान किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए, HAL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hal-india.co.in/ देखें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP