Govt Jobs Without Exam: सरकारी नौकरी ढूंढना एक मुश्किल काम हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। सरकारी नौकरी ढूंढने के लिए आप कई स्तरों पर परीक्षाएं देते हैं, जैसे कि प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू । इतनी तैयारी के बावजूद भी सरकारी नौकरी के लिए छात्रों को कई अटेम्प्ट देने पड़ते हैं। ये परीक्षाएं छात्रों के लिए काफी कठिन भी साबित होती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि बिना एग्जाम दिए भी सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है। यहां कुछ जगहें दी गई हैं, जहां आपको एक साथ सरकारी नौकरियों के बारे में सारी जानकारी मिल सकती है।
बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने के लिए ये तरीके अपनाए जा सकते हैं
My Gov Jobs की वेबसाइट
- सबसे पहले Mygov Jobs सर्च करें और Work at MyGov पर क्लिक करें।
- यहां भारत सरकार की तरफ से जारी की गई मैनेजर से लेकर सहायक तक के पद की एक सूची मिलेगी। इसकी मदद से आप अपने योग्य वैकेंसी चुन सकते हैं।
- भारतीय अदालतों में टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होती, लेकिन टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू देना होता है।
- यूपीएससी में नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन भर्तियों के लिए भी किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं होती। जैसे, असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड-I, साइंटिस्ट-बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III,साइंटिस्ट बी, इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III
- आईटीआई अप्रेंटिस की वैकेंसी में भी बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें ट्रेनी के तौर पर ज्वाइनिंग कराई जाती है।
- खेल कोटा के तहत भी बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है। भारतीय रेल, भारतीय सेना और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे संगठन राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों के लिए सहायक स्टेशन मास्टर और टिकट कलेक्टर जैसे पद आरक्षित करते हैं।
- रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 23 मई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: आपको बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कैसे
नीति आयोग की वेबसाइट
इसके साथ ही नीति आयोग की वेबसाइट पर वैकेंसी की कैटेगरी में आपको ऐसी कई पदें मिल जाएंगी, जिनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। नीति आयोग में बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने के लिए, उम्मीदवारों को नीति आयोग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है। नीति आयोग की जरूरतों के मुताबिक, उम्मीदवारों की प्रोफाइल की प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के बाद, आगे की चयन प्रक्रिया के लिए कुछ उम्मीदवारों को बुलाया जाता है।
नीति आयोग, नियुक्ति प्रक्रिया के किसी भी स्टेज पर किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द करने के लिए स्वतंत्र है। अगर कोई उम्मीदवार अयोग्य पाया जाता है या गलत जानकारी, प्रमाण-पत्र या दस्तावेज पेश करता है या कोई अहम फैक्ट छिपाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: एक साथ दो इंटरव्यू में हो गई हैं क्लीयर, तो एक जॉब को इस तरह करें सेलेक्ट
BECIL की ऑफिसियल वेबसाइट
BECIL की ऑफिसियल वेबसाइट पर सरकारी विभागों जैसे कि एम्स, मिनिस्ट्री और आईआईएम में अप्लाई करने के लिए वैकेंसी मिल जाएंगी। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है। BECIL साल भर कई पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करती है।
BECIL में नौकरी पाने के लिए, इन स्टेप्स का पालन करें
- BECIL की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाएं।
- करियर पेज पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों