Hair On Body Astrology: हिन्दू धर्म में कई तरह के शास्त्र हैं और उन्हीं में से एक है हस्तरेखा शास्त्र। यह शास्त्र शरीर के सभी अंगों की बनावट और उन पर मौजूद चिह्नों को देखकर व्यक्ति का भविष्य बताने पर आधारित है।
हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स ने इसी कड़ी में हमसे शरीर के कुछ विशेष स्थानों पर बाल के शुभ होने के बारे में जानकारी साझा की जिसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
बालों का ऐसा रंग रूप होता है शुभ
हमारे एक्सपर्ट के मुताबिक, हस्तरेखा शास्त्र इस बात की ओर संकेत करता है कि जिस भी महिला के बाल काले, लंबे और घने होते हैं वह शुभता का भंडार होती है। ऐसे बालों वाली महिला के साथ शादी होने से पति का भाग्य चमक उठता है और उसे हर काम में सफलता मिलती है।
हाथों पर बाल
जिन महिलाओं के हाथों पर बहुत बाल होते हैं वह भाग्य की धनी (भाग्य खोलने वाला चिन्ह) होती हैं। ऐसी महिलाएं अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित होती हैं और समय पर काम निपटाने में माहिर भी। ऐसी महिलाओं का दिमाग भी तीव्र होता है। हालांकि इन महिलाओं में जिद्दीपन की भी कोई कमी नहीं रहती।
इसे जरूर पढ़ें:Lord Krishna Facts: मिथ्या है श्री कृष्ण के सोलह हजार विवाह की बात
बांहों पर बाल
जिन पुरुषों के बाहों पर बाल होते हैं उनका भाग्य हमेशा उनका साथ देता है। ऐसे पुरुष बुद्धिमान होते हैं और अपने हर फैसले को बहुत ही सूझबूझ के साथ लेने में विश्वास रखते हैं। ऐसे पुरुष फ्यूचर प्लानिंग में माहिर होते हैं। हालांकि ऐसे पुरुषों में कंजूसी भी बहुत होती है लेकिन इनका ऐसा स्वभाव भविष्य में इनको अत्यधिक फायदा भी पहुंचाता है।
छाती पर बाल
किसी भी महिला या पुरुष की छाती पर बाल होना हस्तरेखा शास्त्र (हाथ की रेखाएं बताती हैं व्यक्तित्व) में बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। जहां एक ओर ऐसे पुरुषों का स्वभाव संतोष से भरपूर होता है। वहीं, दूसरी तरफ ऐसी महिलाएं पैसे की बचत में विश्वास रखती हैं और सोच समझकर ही खर्च करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Teeth Astrology: आपके 32 दांत बनाते हैं आपको औरों से अलग, जानें कैसे
कान पर बाल
जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष, इनपर आंख बंद कर के भरोसा किया जा सकता है। ऐसे लोग बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद होते हैं और यह दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना भी जानते हैं।
पीठ पर बाल
जिन पुरुषों के पीठ पर बाल होते हैं उनमें साहस और वीरता कूट कूट कर भरी होती है। ऐसे पुरुष किसी भी परेशानी का डटकर सामना करते हैं। यह धनवान भी बड़े होते हैं और धैर्यवान भी। ऐसे पुरुष दूसरों का आदर भी करना जानते हैं।
अगर आपके शरीर के इन हिस्सों पर बाल हैं तो समझ लीजिए कि यह आपके लिए शुभता की निशानी है। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहेंहरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों