अपने बारे में जानने के लिए सभी व्याकुल होते हैं। हिंदू धर्म में कई शास्त्र और विद्या भी हैं,जो आपको भविष्य की बातें और व्यक्तित्व की गणना बता सकती हैं। इतना ही नहीं हस्तरेखा शास्त्र के माध्यम से आप अपने हाथों की रेखाओं को देखकर भी काफी कुछ अपने बारे में जान सकते हैं।
आज हम इसी वषिय पर बात करेंगे और हाथों की रेखाओं के माध्यम से आपको यह बताएंगे कि आपका व्यक्तित्व कैसा है। इसके लिए हमने भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी से बात की है। पंडित जी हमें बताएंगे कि हाथों की रेखा कैसे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में राज खोलती हैं।
हृदय रेखा
- अगर आपके हाथ की तर्जनी उंगली के नीचे से हृदय रेखा शुरू होती है, तो यह संकेत देती है कि आप अपनी लव लाइफ से संतुष्ट हैं।(यहां देखें हृदय रेखा हथेली में कहां होती है।)
- अगर आपके हाथों की मध्यमा उंगली के नीचे से हृदय रेखा जा रही है तो यह बताती हैं कि आप एक स्वार्थी प्रेमी है।
- यदि हृदय रेखा हाथ के बीच से शुरू हो रही है तो यह बताता है कि आपको जीवन में प्रेम बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।
- छोटी और सीधी हृदय रेखा बताती है कि रोमांस में आपकी रुचि कम है।
- अगर आपकी हृदय रेखा जीवन रेखा को टच कर रही है तो यह संकेत है कि आपका दिल छोटी-छोटी बातों पर टूट जाता है।
मस्तिष्क रेखा
- यह रेखा बताती है कि जीवन के प्रति आपका नजरिया क्या है। ऐसे में यदि यह रेखा छोटी है और केवल आपकी मध्यमा उंगली तक ही पहुंचती है, तो यह संकेत करता है कि आप जीवन में उपलब्धियों को प्राथमिकता देता है। मगर कभी-कभी बेहद लापरवाह और जल्दबाजी के कारण काम को बिगाड़ लेते हैं।
- यदि यह रेखा लंबी है और छोटी उंगली तक जाती है, तो इसका मतलब है कि आप मन से साफ हैं और दूसरों के प्रति विचारशील भी हैं।
- यदि रेखा मध्यम लंबाई की है तो इसका अर्थ है कि आप बेहद स्मार्ट हैं और आपके पास जीवन में अनेकों अवसर आएंगे।
- रेखा यदि टूटी हुई है तो यह दर्शाती है कि आपके विचारों में बहुत सी विसंगतियां हैं।

जीवन रेखा
- यदि यह रेखा आपकी कलाई तक पहुंचती हैं तो इसका अर्थ है कि आप बहुत शक्तिशाली हैं।(यहां देखें जीवन रेखा हथेली में कहां होती है।)
- यदि जीवन रेखा आपके अंगूठे तक आकर रुक जाती है तो यह दर्शाती है कि आप हर काम में बहुत जल्द ही थक जाते हैा।
- सीधी जीवन रेखा बताती है कि आप रिश्तों को लेकर बहुत ही सावधानी से आगे चलने वाले हैं।
- यदि जीवन रेखा कटी हुई है तो यह बताती है कि जीवनशैली में अचानक बदलाव आने वाला है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों