herzindagi
meaning  of  shankh  in  finger

अपने हाथ की उंगलियों से जुड़ी ये 7 खास बातें जानें

हाथ की उंगलियों को देख कर आपको भी मिल सकते हैं भविष्य से जुड़े संकेत, पंडित जी से जानें रोचक बातें।  
Editorial
Updated:- 2021-11-24, 18:38 IST

ज्‍योतिष शास्‍त्र में हस्‍तरेखा को भी बहुत महत्व दिया गया है। हाथों की रेखाओं में जीवन के कई राज छुपे होते हैं, मगर कुछ राज हाथों की उंगलियां भी बयान करती हैं। खासतौर पर उंगलियों पर मौजूद तिल और निशान कई संकेत देते हैं, जो आपको भविष्य की झलक दिखाते हैं।

इस विषय पर हमने पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से बात की। पंडित जी कहते हैं, 'व्यक्ति की उंगली की बनावट से वर्तमान और भविष्‍य की कई बातें पता चल जाती हैं। हाथों की उंगलियां व्‍यक्ति के स्‍वभाव से लेकर उसकी जीवनशैली तक के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।'

पंडित जी ने उंगलियों से जुड़ी कुछ रोचक बातें हमें भी बताई हैं-

इसे जरूर पढ़ें: हाथ की उंगलियों के नाखूनों पर मौजूद निशान देते हैं ये संकेत

interesting  facts  about  hand  fingers

उंगलियों का स्‍वामी

हाथों की पांचों उंगलियों का स्‍वामी अलग-अलग होता है। जैसे अंगूठे का स्‍वामी शुक्र, तर्जनी उंगली का गुरु, मध्यमा का शनि, अनामिका का सूर्य और कनिष्‍ठा का बुध होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार अनामिका उंगली में भगवान शिव का वास होता है। यही कारण है कि इस उंगली को बहुत ही पवित्र माना जाता है।( हथेली में बन रहे 'त्रिभुज' का फल जानें)

उंगलियों पर तिल

कनिष्ठा उंगली पर तिल होना बहुत ही शुभ होता है। जिस जातक के कनिष्ठा उंगली पर तिल होता है वह बहुत ही समृद्धशाली होता है। वहीं अगर अनामिका उंगली पर तिल बना होता है तो व्यक्ति को समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है। अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे पर तिल होता है, तो ऐसे लोग हार्ड वर्किंग होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: हथेली में यदि इन 10 में से कोई एक चिन्‍ह है तो जानें इसके शुभ-अशुभ फल

finger  shape  and  personality

उंगली का आकार

लंबी उंगलियों वाले जातक स्वभाव से बहुत ही जागरूक होते हैं। उन्हें लापरवाही पसंद नहीं होती है। वहीं छोटी उंगलियों वाले जातकों को कोई भी निर्णय लेने में बहुत समय लगता है। जिन जातकों की तर्जनी उंगली का आकार छोटा होता है, वह पहले अपने बारे में सोचते हैं और फिर दूसरे के बारे में। मध्यमा उंगली लंबी होने पर जातक धार्मिक स्वभाव का होता है। वहीं अगर मध्यमा उंगली छोटी होती है, तो जातक चालाक होता है।

10 से अधिक उंगलियां

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथों में 6 उंगलियां होती हैं वह भाग्यशाली होते हैं । उन्हें धन की कमी कभी नहीं होती है।( हथेली पर सूर्य रेखा का प्रभाव)

उंगली की पोर

हस्‍तरेखा शास्‍त्र में बताया गया है कि अगर कनिष्ठा उंगली की दूसरी पोर पहली और तीसरी से लंबी होती है, तो इसे शुभ माना जाता है।

palmistry  finger  meanings

उंगली में शंख

अगर हाथ की दसों उंगलियों में शंख बन रहा है, तो ऐसे जातक जीवन में खूब नाम और पैसा कमाते हैं। वैसे अलग-अलग उंगलियों में शंख बनने के अलग-अलग फल होते हैं।

उंगली में चक्र

जिनकी 10 उंगलियों में चक्र होता है, वह चक्रवर्ती होते हैं। उन्हें जीवन में मुसीबतों का कम ही सामना करना पड़ता है। कम मेहनत करके ही ऐसे लोग शीर्ष पर पहुंच जाते हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसके साथ ही, ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।