गीली माचिस को सुखाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

Tips To Dry MatchBox: माचिस के डिब्बे कभी बारिश के कारण, तो कभी वैसे ही गीले हो जाते हैं। गीली माचिस फिर किसी काम की भी नहीं होती। आज चलिए ऐसे हैक्स जानें जिसकी मदद से इन्हें सुखाया जा सकता है।

how to dry wet matchstick at home

बरसात के मौसम में घरों में मसाले से लेकर नमक और दूसरे रसोई एवं घरेलू सामान जैसे मैट, कार्पेट, चादर, कपड़े और माचिस जैसी चीजें यदि भीग जाती हैं, तो इन्हें सुखा पाना मुश्किल होता है। बाकी चीजों को सुखाया जा सकता है, लेकिन माचिस एक ऐसी चीज है जिसे सुखाना लोगों को कंझट लगता है और वे उसे सुखाने के बजाए फेंक देते हैं।

इसलिए हम माचिस के डिब्बे और तीली को सुखाने की एक ऐसी तकनीक लाए हैं, जिससे ये आसानी से सुख भी जाएंगे और आपको इन्हें बेकार समझ कर फेंकना भी नहीं पड़ेगा। कई बार मंदिर में लोटे के पानी या फूल पत्ते के पानी गिरने कारण भी माचिस गीले हो जाते हैं। ऐसे में बताए गए तरीकों की मदद से फटाफट माचिस को सुखाएं और दोबारा इस्तेमाल करें।

माचिस को ड्रायर से सुखाएं

hacks to dry matchstick at home

माचिस को आप बहुत ही आसानी से हेयर ड्राई करने वाली मशीन से सुखा सकते हैं। इसके लिए आप एक जग या दूसरे बर्तन में माचिस को पहले रखें और ऊपर से ड्रायर ऑन करके हवा दिखाएं। जग में माचिस की तीली रखने से वे जल्दी उड़ेंगे नहीं और आसानी से ड्रायर की गर्म हवा की मदद से सूख जाएंगे।

माचिस को तवा या कड़ाही में सुखाएं

आप माचिस की तीली को तवा या कड़ाही (तवा या कड़ाही की सफाई) में भी रखकर सुखा सकती हैं। सुखाने के लिए एक सूखे और खाली तवा या कड़ाही को गैस के ऊपर रखें और आंच मध्यम या अपने हिसाब से रखें। अब इसे स्पैटुला से हिलाते रहें, तेज और गर्म आंच से माचिस सुख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बारिश के कारण गीले हो गए हैं मोजे, तो इन तरीकों से मिनटों में सुखाएं

माचिस को माइक्रोवेव में भी सुखा सकते हैं लेकिन सावधानी से

matchstick drying tips

माइक्रोवेव में भी आप माचिस सुखा सकते हैं लेकिन ज्यादा देर तक अंदर ताप में माचिस रहे तो अंदर आग लगने का डर रह सकता है। इसलिए कुछ ही समय के लिए माचिस अंदर रखें और तुरंत निकाल लें (माइक्रोवेव की सफाई)।

माचिस को धूप में सुखाएं

matchstick drying tips and tricks

अब यदि बारिश के मौसम (गीले कपड़े कैसे सुखाएं) में धूप निकली हो तो थाली में माचिस बिखरा कर धूप में छोड़ दें। धूप में रखने से माचिस अपने आप ही ताप के कारण अच्छे से सूख जाएंगे और आपको उसे फेंकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: बारिश में भीगे जूतों की बदबू ऐसे करें दूर, जानें 10 मिनट में सूखाने का तरीका

इन तरीकों को अपनाकर आप गीले माचिस को फेंकने के बजाए सुखा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP