herzindagi
how can I dry my shoes fast

बारिश में भीगे जूतों की बदबू ऐसे करें दूर, जानें 10 मिनट में सूखाने का तरीका

बारिश के मौसम में जूते गीले होना आम बात है, लेकिन उन्हें सुखाना और उनकी बदबू दूर करने में बड़ी कठिनाई होती है। अगर आपके जूते भी इन दिनों अक्सर गीले होते हैं, तो आपको ये ट्रिक्स जरूर नोट कर लेनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-03, 14:40 IST

मानसून में संभावना है कि आपके जूते बार-बार भीग रहे होंगे। गीले जूते पहनकर चलना अच्छा भी नहीं लगता और जब बारिश रोजाना हो रही हो, तो आप क्या कर सकते हैं। इतना ही नहीं, गीले जूतों से गंदी गंध भी आती है और कई बार इसके कारण पैरों में फफोले भी हो सकते हैं।

गीले जूते आसानी से सूखते भी नहीं हैं और ज्यादा समय तक वेट रहने के कारण इनमें एक अजीब गंध आती है। पसीने और बारिश का पानी आपस में मिलते हैं, तो गंदी बदबू पैदा होती है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि अपने जूतों को जल्दी कैसे सुखाएं और उनकी बदबू कैसे दूर की जाए।

साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि जूतों को सुखाते हुए उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो। कई लोग जूते मशीन के ड्रायर में सुखाते हैं, लेकिन उससे जूते डैमेज हो सकते हैं। आइए इस लेख में हम आपको जूते सुखाने के हैक्स बताएं। 

जूते सुखाने के लिए करें कच्चे चावलों का इस्तेमाल

raw rice to dry wet shoes

आपने देखा होगा कि अगर किसी के मोबाइल में पानी पड़ गया, तो वह चावल के कंटेनर में फोन रखते हैं। इसी तरह आप जूते को भी कच्चे चावल से सुखा सकते हैं। चावल में सोखने की क्षमता अच्छी होती है, जिसके कारण जूते जल्दी सूखते हैं।

क्या करें-

  • ढक्कन वाला एक खाली कार्डबोर्ड बॉक्स ढूंढें।
  • इसे कच्चे चावल से पूरा भर दें, लेकिन ऊपर अपने जूतों के लिए पर्याप्त जगह छोड़ दें।
  • गीले जूतों को चावल के ऊपर रखें और ढक्कन बंद कर दें।
  • अगर आपके जूते बहुत ज्यादा गीले नहीं हैं, तब यह 10-15 मिनट में सूख जाएंगे। अधिक गीले जूते में कुछ घंटे या पूरा दिन लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में जूतों से क्यों आती है बदबू? ऐसे करें दूर

जूतों को पंखे से सुखाएं

डेस्क फैन की मदद से भी गीले जूतों को सुखाया जा सकता है। इसके साथ ही आपको एक पेपर टावल की आवश्यकता भी होगी, जो एक्सेस पानी को सोखने में मदद करेगा।

क्या करें-

  • एक्सेस पानी सोखने के लिए गीले जूतों को अखबार या तौलिये की शीट पर रखें।
  • यदि आपके पास एक छोटा पंखा है जिसे फर्श पर रखा जा सकता है, तो आप अपने जूते पंखे के सामने रख सकते हैं और उसे चालू कर दें।
  • जूतों को जल्दी सुखाने के लिए हैंगर की मदद लें। उसमें जूते टांग दें और लटाकर फैन से सुखाएं। 
  • इससे आपके गीले जूते 10 मिनट में सूख जाएंगे। अगर जूते ज्यादा गीले हैं, तो उन्हें सूखने में पूरा एक दिन लगेगा। 

हेयर ड्रायर से सुखाएं गीले जूते

मैं अपने जूते या सैंडल सुखाने के लिए इस तकनीक का सहारा बहुत ज्यादा लेती हूं। इससे जूतों की शेप पर भी असर नहीं पड़ता है और जूते जल्दी सूख भी जाते हैं। 

क्या करें-

  • सबसे पहले जूतों में न्यूजपेपर को मोड़कर सेट करें। 
  • इसके बाद उन्हें कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। 10-15 मिनट बाद हीट सेटिंग पर हेयर ड्रायर को चालू करें और एक सीमित दूरी से जूतों को ड्राई करें। 
  • अगर आपके जूते ज्यादा गीले नहीं हैं, तो इस तरीके से वो 5-10 मिनट में सूख जाएंगे। 
  • इस ट्रिक से गीले जूते या हील्स की खराब शेप भी सुधर जाएगी।

जूतों की बदबू को दूर करने के ट्रिक्स-

how to remove wet shoe odour

गीले जूतों से और भी गंदी बदबू आती है। अगर आप बार-बार गीले जूतों में पैर डाल रहे हैं, तो फिर वही बदबू आपके पैर से भी आएगी। इसे दूर करने के लिए ये तरीके काम आएंगे-

जूतों से गंदी बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें

बेकिंग सोडा जूतों से दुर्गंध दूर करने के लिए एक प्रभावी तरीका है। अगर आपके जूतों से वैसे भी बदबू आती है, तो भी इसे आजमाया जा सकता है। यह एक प्राकृतिक डिओडराइजर का काम करता है और गंध और बैक्टीरिया को सोख लेता है। जूतों को सुखाने के बाद उनमें 1-1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बेकिंग सोडा साफ कर लें। आप पाएंगे कि गंध कम हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: शू रैक से आती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से करें दूर

जूतों से गंदी बदबू दूर करने के लिए कॉफी बीन्स का प्रयोग करें

कॉफी बीन्स अपनी एरोमेटिक खुशबू के लिए जानी जाती हैं। यह एक अच्छा डिओडराइजर है, जिसका इस्तेमाल जूतों से दुर्गंध दूर करने के लिए किया जा सकता है। गीले जूतों को सुखाने के बाद 2 चम्मच कॉफी बीन्स की एक पुड़िया जूतों में डालकर 1 बार ड्रायर चलाएं। फिर जूतों को 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। गंध काफी कम हो जाएगी।

जूतों से गंदी बदबू दूर करने के लिए लेमन एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करें

आप लेमन एसेंशियल ऑयल की मदद से भी जूतों की दुर्गंध दूर कर सकते हैं। एक कपड़े या कॉटन में एसेंशियल ऑयल डालें और फिर उससे गीले जूते को पोंछ लें। इसके बाद ड्रायर से उसे सुखाएं और तेज धूप में कुछ देर रख दें। इससे भी जूतों की गंध दूर हो जाएगी। 

 

ये ट्रिक्स और टिप्स आप भी आजमाएं और अगर ऐसे तरीके आपके पास भी हैं, तो उन्हें हमारे साथ शेयर करना न भूलें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।