रसोई में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ बर्तनों पर एक समय के बाद कालापन आ जाता है। आमतौर पर कढ़ाही में कुछ तलने के बाद इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बता दें कि यह निशान बार-बार धोने से भी साफ नहीं होते हैं। हालांकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप कढ़ाही का कालापन साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
कास्टिक सोडा और पुराना टूथब्रश
- आपने बेकिंग सोडा तो रसोई के बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल किया होगा। इसके साथ-साथ आप कास्टिक सोडा भी यूज कर सकते हैं।
- आपको बस पानी को उबालकर उसमें कास्टिक सोडा मिलाना है। इसके बाद इस लिक्विड में कढ़ाही को 10 से 15 मिनट के लिए रख दें।
- अब कढ़ाही को पुराने टूथब्रश की मदद से साफ करें। ऐसा करने से कढ़ाही का सारा कालापन निकल जाता है और कढ़ाहीबिल्कुल साफ हो जाती है।
नमक का पानी
- कढ़ाही पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए आप नमक के पानी की मदद ले सकते हैं।
- कई बार कढ़ाही पर बहुत हल्के निशान लगे होते हैं। ऐसे में गर्म-गर्म पानी में 3 से 4 चम्मच नमक डालकर तैयार किया गया लिक्विड लाइट निशान हटा देता है।
- हालांकि नमक और गर्म पानी वाला उपाय बहुत गहरे दाग नहीं हटा पाता है।
डिटर्जेंट और नींबू
- कपड़ों के साथ-साथ काली कढ़ाही की सफाई के लिए भी डिटर्जेंट कमाल की चीज है।
- डिटर्जेंट से कालापन साफ करने के लिएकढ़ाही को गैस स्टोव पर रखकर उसमें पानी डाल दें। इसके बाद पानी में 1 नींबू का रस डाल दें।
- इससे कढ़ाही के अंदर लगे सारे निशानछूमंतर हो जाते हैं।
कुछ और हैक्स
- टमाटर के रस में मौजूद पोषक तत्व भी गंदी कढ़ाही को साफ करने में मदद कर सकते हैं।
- सिरके और नींबू के रस से बना घोल भी कालापन हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- इन सभी हैक्स और टिप्स के अलावा सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप कढ़ाही में खाना पकाने के बाद उसे साथ के साथ धो दें। गंदी कढ़ाही पर लगे तेल के दाग की एक समय के बाद काला रंग लेते हैं।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी गंदी कढ़ाही को साफ कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ही और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik/Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों