Tawe Ke Upay: रसोई में रखे तवे से करें ये छोटे-छोटे ज्योतिष उपाय, घर में पसरे तनाव से निजात पाएं

रसोई में रखा तवा सिर्फ रोटी बनाने के ही नहीं बल्कि किस्मत चमकाने के काम भी आता है। आज हम आपको तवे के कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आप घर में पसरे तनाव से छुटकारा पा सकते हैं।  

griddle remedies for stress

Tava Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में घर की रसोई को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। माना जाता है कि रसोई में रखी एक-एक वस्तु ग्रहों से जुड़ी होती है और अगर सही स्थान पर रखने के साथ-साथ उनका उचित रूप से इस्तेमाल किया जा तो इससे ग्रह दोष नहीं लगता और ग्रह प्रसन्न होकर शुभ प्रभाव डालते हैं।

इसी कड़ी में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि रसोई में रखा तवा भी बहुत प्रभावकारी और लाभदायक होता है। रसोई में रखे तवे से जुड़े यदि कुछ उपाय किये जाएं तो इससे घर में पसरा क्लेश तो दूर होगा ही साथ में घर की उन्नति के मार्ग भी खुलेंगे। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए रोजाना रात के समय सोने से पहले रसोई में रखे तवे पर सीधी तरफ हल्दी (हल्दी के उपाय) का टीका लगाएं।
griddle remedies for home stress
  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए तवे को कभी भी उल्टा न रखें और अगर उल्टा रखते हैं तो उसे किसी कपड़े से ढक कर ही रखें।
  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए रात को खाना बनजाने के बाद रोजाना तवे के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए सुबह के समय रोटी सकने से पहले थोड़ा सा कच्चा दूध तवे पर अवश्य छिड़कें।
  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए तवे के हत्थे यानीं कि हैंडल पर काला धागा बांधे और उस धागे को हर सप्ताह बदलते रहें।
  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए किसी नवजात बालक का पैर ठंडे तवे से छुआ दें और फिर उसका रोटी बनाने में प्रयोग करें।
griddle astro remedies for stress
  • घर का तनाव या क्लेश दूर करने के लिए तवे पर मिट्टी का दीपक रगड़ें और तवे पर से मिट्टी की परत एक काले रंग के कागज़ में झड़ाकर घर से दूर जमीन में गाढ़ आएं।

तो ये थे तवे के कुछ उपाय जिन्हें आजमाने से आप घर में फैले तनाव को कम कर सकते हैं और शांति ला सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, herzindagi, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP